पटना : भारतीय सेना के समर्थन में कांग्रेस का भव्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 मई 2025

पटना : भारतीय सेना के समर्थन में कांग्रेस का भव्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

Bihar-congress-sipport-indian-army
पटना, (आलोक कुमार) . भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के समर्थन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से लेकर कारगिल चैक तक भव्य तिरंगा यात्रा एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में निकाला.  संध्या में निकले इस यात्रा में भारतीय सेना के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाए.पाकिस्तान के नापाक हरकतों के खिलाफ भी नेताओं ने नारेबाजी की और सेना के समर्थन में इस यात्रा के आयोजन का महत्व बताया.

         

एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के वीर जवानों के देश के प्रति समर्पण और जज्बे के समर्थन में कांग्रेस के द्वारा देश भर में आयोजित समर्थन यात्रा के फलस्वरूप बिहार से प्रदर्शित संदेश था कि जब आप देश के लिए युद्ध जैसे हालात में मजबूती से दुश्मन देश पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं तो हम सब आपके लिए प्रत्येक परिस्थिति में खड़े मिलेंगे. देश में जो स्थिति है, उसमें हम भारतीय सेनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और सेनाओं के शौर्य, साहस को सलाम करते हैं.इस तिरंगा यात्रा ने आम लोगों में जागरूकता भी लाने का काम किया है और युद्ध के स्थिति में सेना के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन और रक्तदान को भी हम आम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय सेना के साथ कांग्रेस का एक एकर कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा है.हम जवानों के परिवार के साथ हैं और उनके लिए हर परिस्थितियों में अपना साथ देंगे.


प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि ये वो भारतीय सेना है, जिसने अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. आज एक बार फिर आतंक के पनाहगारों को सबक सिखाने का समय आ चुका है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस घड़ी में सेना के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंक को बढ़ावा देकर, बार-बार भारत के स्वाभिमान को चुनौती दे रहा है.ऐसे में भारत की सरकार को कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में पूर्ण समर्थन दिया है और भारतीय सेना के समर्थन में हम यात्रा निकालकर उनके मनोबल को बुलंद करने के लिए तिरंगा यात्रा देश भर में निकाल रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के लिए हर मोर्चे पर पाकिस्तान को सबक सिखा रही है. सेना का साफ संदेश है कि भारत के खिलाफ जो कोई भी आंख उठाकर देखेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस पार्टी सेना के इस फैसले के साथ खड़ी है और उनके प्रत्येक निर्देशों को आम जनता तक पहुंचाने में मददगार की भूमिका में पूरे युद्ध के स्थिति तक बनी रहेगी. बिहार कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सेना के साथ खड़ा है और किसी भी आपात स्थिति में हम रक्तदान से लेकर कारसेवा तक करने के लिए तैयार हैं.सीमा पर खड़े जवानों के साथ तीनों सेना के जवानों और उनके परिवार के साथ बिहार कांग्रेस हर कदम पर साथ खड़ा है.


तिरंगा मार्च में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, डा0 शकील अहमद, बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी देवेन्द्र यादव, कौकब कादरी,  मोती लाल शर्मा,  विजेन्द्र  चौधरी , विजय शंकर दूबे, कृपानाथ पाठक, प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, वीणा शाही, जितेन्द्र गुप्ता,  जमाल अहमद भल्लू, राजेश राठौड़, आनंद माधव , ब्रजेश पाण्डेय, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अजय चौधरी , मंजीत आनन्द साहू,, डा0 संजय यादव, राज कुमार राजन, नागेन्द्र कुमार विकल, प्रमोद कुमार सिंह, मुन्ना शाही, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार, ज्ञान रंजन,  राजेश सिन्हा, चन्द्रप्रकाश सिंह,  कुमार आशीष, गुंजन पटेल , डा0 अजय कुमार सिंह, विनय वर्मा,ई0सजीव सिंह केसर कुमार सिंह निधि पाण्डेय,  शकीलुर रहमान ,सौरभ सिन्हा, शशि रंजन, राजीव मेहता,शरीफ रंगरेज, सुधा मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह,  आजमी बारी, सिद्वार्थ क्षत्रिय, वैद्यनाथ शर्मा, अशोक गगन, शशिकांत तिवारी, राजेन्द्र  चौधरी , संजीव कर्मवीर,मधुरेन्द्र कुमार सिंह विमलेश तिवारी, रौशन कुमार सिंह, उदय शंकर पटेल, सुनील कुमार सिंह, आदित्य पासचान, मो0 शाहनवाज, उमेश कुमार राम, ललन यादव,राजेश मिश्रा, मिथिलेश शर्मा मधुकर, हीरा सिंह वग्गा,  प्रो0 मधुबाला, गुरूदयाल सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अखिलेश्वर सिंह , किशोर कुमार, मंटू शर्मा, वसी अख्तर,मनोज शर्मा,  मृणाल अनामय, राहुल पासवान, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: