- दलित वंचितों,मजदूर किसानों और छात्र नौजवानों की मजबूती से ही देश मजबूत होगा : धीरेंद्र

दरभंगा/जाले, (आलोक कुमार). भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 का आज ऐतिहासिक दिन है. अनगिनत योद्धाओं की कुर्बानी और लंबे संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ.आधुनिक और बराबरी का समाज और देश बनाने का संकल्प लिया गया.साझे संघर्ष साझी विरासत के मूल्यबोध को आगे बढ़ाने वाला संविधान रचा गया.देश में संविधान का राज स्थापित और मजबूत होने से ही हमारा देश मजबूत होगा।हम आतंकवाद को शिकस्त देंगे.समावेशी भारत की मजबूती से ही हम दुनिया में अपनी ताकत स्थापित करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सबसे बड़ी समस्या गरीबी,पिछड़ापन और पलायन है.इसके खिलाफ दलित वंचितों के हक अधिकार का संघर्ष है,और इसे और मजबूत करने की जरूरत है.जाले में माले की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लाल झंडा का सीट रहा है।यहां से 5–5 बार लालझंडा की जीत हुई है.माले उभरता हुआ नया लालझंडा का आंदोलन है जिसमें हर दलित वंचित का चेहरा है.उन्होंने कहा कि दरभंगा मधुबनी में माले को सीट अगर मिलती है तो इससे महागठबंधन को नई ताकत मिलेगी क्योंकि इन जिलों में महागठबंधन का प्रदर्शन कमज़ोर रहा है.आगे उन्होंने कहा कि फैसले मिलजुलकर लिया जाएगा.माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा जो हकमारी जाले में हुई है,दलितों,पिछड़ों और अकलियतों पर जो हमले हुए हैं,उसका बदला इस चुनाव में लोग लेंगे.
राज्य कमिटी के सदस्य नेयाज अहमद ने कहा कि दलित वंचितों को न्याय दिलाना,पुलिसिया दमन का विरोध करना हमारा लक्ष्य है.पार्टी के जिला और प्रखंड के नेता ललन कुमार पासवान ने कहा कि पूरे जाले में पार्टी का तेजी से फैलाव हुआ है.कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता राजमिस्त्री निर्माण मजदूर के नेता हरिकिशोर राम ने की.वहीं सभा को प्रवेज अहमद, समसे आलम, बलदेव बैठा, बीरेंद्र पासवान, राजू पासवान, उदय यादव, मदन दास, मिथिलेश कुमार राय, पप्पू कुमार, शिवचंद्र पासवान, कमल मंडल, रमन मंडल, सीताराम दास, किरण देवी, माहेश्वरी देवी, राजू यादव, नरेश चौधरी, देवेंद्र साह, शत्रुधन पासवान, आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया वहीं दर्जनों लोगों ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किया .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें