सीहोर : सेना बुलाएगी तो बार्डर पर जाएंगे नहीं तो नागरिकों की सेवा करेंगे सेवानिवृत्त फौजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 मई 2025

सीहोर : सेना बुलाएगी तो बार्डर पर जाएंगे नहीं तो नागरिकों की सेवा करेंगे सेवानिवृत्त फौजी

Retired-fauzi-sehore
सीहोर। सेवानिवृत जवानों को किसी भी काम के लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नहीं बुलाया है जबकी सेवानिवृत्ति फौजी दुश्मन को मिसाइल से उड़ाने बार्डंर पर जाने के लिए उतावले हैं। एैसे ही सेवानिवृत फौजी एवं बसपा जिला प्रभारी नर्मंदा प्रसाद वंशकार ने सेना हेड ऑफिस के नहीं बुलाने पर कोतवाली थाने मेंं मंगलवार को पहुंचकर नागरिक सुरक्षा सदस्य बनने के लिए फार्म जमा किया है। सेवानिवृत्ति फौजी नर्मदा प्रसाद वंशकार ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है आतंकवादियों के कारखानों को सेना ने नष्ट किया है। बदकिस्मती से हमें बॉर्डर पर दुश्मन को मौत के घाट उतारने या फिर बलिदान होने का मौका नहीं मिला है। उन्होने कहा कि हर सेवानिवृत्ति फौजी में देश भक्ति सेवा का जज्बा है जिसको अब हम नागरिकों की सेवा कर पूरा करेंगे और सेना के बुलाने पर एलओसी पर भी जाएंगे। क्योंकि अभी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर रोका है बंद नहीं किया है। दुश्मन देश पाकिस्तान की सेना के सीजफायर युद्ध विराम तोड़ते ही हमारी सेना हमला कर देगी तब हम जनता की सेवा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: