सीहोर : श्री दामोदर तरुण फैंस क्लब का किया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 13 मई 2025

सीहोर : श्री दामोदर तरुण फैंस क्लब का किया सम्मान

Damodar-tarun-fans-club
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी श्री दामोदर वंशीय जून गुजराती दर्जी समाज  और तरुण फैंस क्लब के तत्वाधान में श्री-श्री 1008 गुरु टेकचंद महाराज का भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भव्य चल समारोह निकाला गया। इस मौके पर जिला संस्कार मंच के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र महेश्वरी, राहुल महेश्वरी आदि ने शहर के शुगर फैक्ट्री स्थित निजी गार्डन में पहुंचकर श्री दामोदर तरुण फैंस क्लब के अध्यक्ष प्रभात महेश्वरी और चल समारोह के अध्यक्ष शिवम पडिहार का सम्मान किया।  सम्मान कार्यक्रम में उन्होंने कहाकि महान संत, परम श्रद्धेय, 1008 गुरु टेकचंद जी महाराज को जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपने दूसरों के कल्याण में समाजहित व धर्म के उत्थान में ही जीवन की सार्थकता है, का संदेश देकर लोककल्याण का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष श्यामदयाल मेहता, तरुण संघ के अध्यक्ष मनोज मकवाना, अध्यक्ष रुकमणी महिला मंडल अनिता गोयल, अध्यक्ष दामोदर वंशीय साख समिति मर्यादित बाबूलाल महेश्वरी, संरक्षक मंडल में विनीत गोयल, रवि महेश्वरी, उमेश चावड़ा, अशोक पडिहार, हरीश परमार, मयंक पडिहार, अखिलेश महेश्वरी, संतोष राठौर, अनिल सोलंकी, अमित महेश्वरी, लोकेन्द्र आर्य आदि शामिल थे। जिनका सम्मान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: