अररिया : प्रशांत किशोर ने BJP पर किया बड़ा हमला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 6 मई 2025

अररिया : प्रशांत किशोर ने BJP पर किया बड़ा हमला

  • मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, ये देश किसी के बाप का नहीं, पिछले तीन साल में CAA-NRC के तहत किस हिंदू को नागरिकता दी गई और किस मुसलमान को देश से निकाला गया?

Prashant-kishore-jan-suraj
अररिया (रजनीश के झा)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अररिया और किशनगंज के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अररिया के नरपतगंज और किशनगंज के ठाकुरगंज में जनसभाओं को संबोधित किया। अररिया में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ समाज में डर पैदा करने के लिए वक्फ कानून लेकर आई है। वक्फ के संचालन में पारदर्शिता या सुधार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बंगाल चुनाव से पहले केंद्र सरकार CAA, NRC कानून लेकर आई थी। आज कानून लागू होने के करीब 4 साल बाद भाजपा बताए कि CAA-NRC के तहत किस हिंदू को भारतीय नागरिकता दी गई या किस मुसलमान को देश से निकाला गया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ अपने हक और अपने बच्चों की चिंता करनी चाहिए।


इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने लालू और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद को बताना चाहिए कि पिछले 30 सालों में उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया है। अगर राजद मुसलमानों का रहनुमा होने का दावा करती है तो उन्हें बताना चाहिए कि सीमांचल के मुस्लिम बच्चों की शिक्षा और युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला। वो सिर्फ भाजपा के डर से मुस्लिम समुदाय का वोट ले रहे हैं और मुसलमान लालटेन में किरासीन तेल की तरह जल रहे हैं और रोशनी लालू जी के परिवार में हो रही है। उन्होंने कहा कि राजद ने न तो मुस्लिम समुदाय का विकास किया और न ही उन्हें राजनीतिक हिस्सेदारी दी। प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए बताया कि आबादी के हिसाब से सबसे ज्यादा मुसलमान कटिहार जिले में रहते हैं लेकिन राजद ने पिछले 30 सालों में कटिहार से एक भी मुस्लिम व्यक्ति को टिकट नहीं दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: