भाकपा ने ‘भड़काऊ, भ्रामक सामग्री’ को लेकर कुछ चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 10 मई 2025

भाकपा ने ‘भड़काऊ, भ्रामक सामग्री’ को लेकर कुछ चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

D-raja-cpi
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारत तथा पाकिस्तान के बीच कुछ समाचार चैनलों द्वारा ‘‘भड़काऊ और भ्रामक सामग्री’’ प्रसारित करने के लिए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। राजा ने वैष्णव को लिखे पत्र में ‘सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने और झूठ फैलाने वाले चैनलों और मंचों’’ के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।


राजा ने पत्र में कहा, ‘‘मैं कई टेलीविजन समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित की जा रही भड़काऊ और भ्रामक सामग्री पर अपनी गहरी चिंता दर्ज करता हूं। जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, हम एक खतरनाक प्रवृत्ति देख रहे हैं जहां कुछ चैनल इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं, असत्यापित दावे फैला रहे हैं और सरकार या सशस्त्र बलों से किसी भी आधिकारिक पुष्टि के बिना युद्ध उन्माद को बढ़ावा दे रहे हैं।’’ राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘‘हमारी सेना ने जिम्मेदारी से काम किया है और उकसाने वाली कार्रवाई हमारी तरफ से नहीं हुई। सभी उकसावे पाकिस्तान की तरफ से किए गए हैं।’’ राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मैं मीडिया से संयम दिखाने का आग्रह करता हूं। हमारे तोपखाने या विमान कहां जा रहे हैं, इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। इससे केवल घबराहट पैदा होती है।’’ राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता सागरिका घोष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कुछ मीडिया और सोशल मीडिया हैंडल गलत सूचना फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद के अगले सत्र में उठाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: