मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव , स्वामीनाथन आयोग के एकलौता किसान प्रतिनिधि के रूप में सदस्य, देश का प्रथम छात्र संगठन ए आई एस एफ का पूर्व राष्ट्र अध्यक्ष अतुल कुमार अंजान के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सीपीआई मधुबनी जिला कार्यालय शहीद भवन में प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्र , मधुबनी शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा, ट्रेड यूनियन के जिला महासचिव सत्यनारायण राय, अनिल सिंह , ओमप्रकाश कापड़ी, मो दाऊद,मो कलाम सहित कई लोग उपस्थित हुए । वक्ताओं ने कहा कि अतुल कुमार अंजान देश के किसान एवं वामपंथी आंदोलन के प्रख्यात आंदोलन कारी, प्रखर एवं निर्भीक वक्ता थे । अपने छात्र जीवनकाल से ही संघर्ष के मैदान में पूंजीवादी शक्तियों के खिलाफ निरंतर आवाज़ बुलंद करते हुए अंतिम सांस तक वामपंथी आंदोलन का नेतृत्व किए । आज हमें उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके अधूरे कामों को पूरा करने ,किसान तथा वामपंथी आंदोलन को मजबूत करने तथा फासिस्ट विरोधी संघर्ष को तेज करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है । झंझारपुर सीपीआई कार्यालय में जिला मंत्री मिथिलेश झा, बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण, पार्टी राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, रामनारायण यादव , मधेपुर अंचल मंत्री मदन मिश्र , जिला परिषद सदस्य छेदी पासवान, जीवछ सिंह, सरोज कुमार , सहित दर्जनों पार्टी नेतृत्व कारी साथियों के साथ अतुल कुमार अंजान को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
सोमवार, 5 मई 2025
मधुबनी : अतुल कुमार अंजान की पुण्यस्मृति पर श्रद्धांजलि सभा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें