फतेहपुर : अल्ट्रासाउंड संचालिका को मिली जान से मारने की धमकी, दिया तहरीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 29 जून 2025

फतेहपुर : अल्ट्रासाउंड संचालिका को मिली जान से मारने की धमकी, दिया तहरीर

Altrasound-center-fatehpur
फतेहपुर (रजनीश के झा)। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर की संचालिका नीलम खान ने थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में सरवर अली पुत्र अज्ञात निवासी कूरा मुरीदन थाना सैनी मेरे अल्ट्रासाउंड सेंटर आकर मेरे स्टाफ को धमकाते हुए उनसे कहा कि अपनी मैडम डॉक्टर नीलम खान और उनके पति डॉक्टर अजमल खान को बता देना कि होशियार होकर आए - जाएँ अन्यथा बहुत जल्द ही जान से हाथ धो लेंगे। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त सरवर अली ने धमकियाँ और गाली - गलौज करते हुए कहा कि किसी दिन मै उनको रास्ते में गोली से मारकर चीथड़े उड़ा दूंगा जिससे अरीशा अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर के कर्मियों में डर व भय का माहौल बना हुआ है, पीड़िता ने कहा कि मेरे जान व माल का खतरा की धमकियाँ मिली हुई हैं जिससे हम लोग डरे व सहमे हुए हैं।


आलिया हॉस्पिटल की कार्यवाही के बाद उसका संचालक दे रहा धमकी

वहीं मामले की गंभीरता पर अरीशा अल्ट्रासाउंड सेंटर की संचालिका डॉक्टर नीलम खान ने बताया कि विगत 18 जून को अरीशा अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर के सामने संचालित रहा आलिया हॉस्पिटल में जहर खाने वाली महिला की मौत होने के बाद डिप्टी सीएमओ ने जाँच पड़ताल करके सीज की कार्यवाही किया था जिससे आलिया अस्पताल के संचालक सरवर अली खुन्नस खाये हुए मन में शंका बना रखा है कि सीज की कार्यवाही में अरीशा अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालिका नीलम खान का हाथ हो सकता है। इसी खुन्नस में उक्त व्यक्ति ने जान से मारने की धमकियाँ दे डाली है। पुरे मामले में थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जाँच पड़ताल की जा रही है, जाँच में जो सामने निकलकर आएगा उसी के आधार पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: