- बिहिप ने कार्यकर्ता निर्माण को लेकर आयोजित किया अभ्यास वर्ग, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अभ्यास वर्ष का हुआ समापन
अभ्यास वर्ग में सम्मिलित कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेंद्र पवार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने, संगठन इतिहास को लेकर अपनी बात रखी । इसी प्रकार प्रांत मंत्री राजेश जैन प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी,प्रांत सहमंत्री जितेंद्र चौहान के द्वारा कार्यकर्ता के गुण एवं दायित्व और प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख कपिल शर्मा,संगठन के आयाम एवं पुंज व्यवस्था संवाद सत्र राजेंद्र सिंह टॉक, प्रांत गोरक्षा के उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला,प्रांत कार्य समिति सदस्य विक्रम सरदार,प्रांत समिति के सदस्य मोहन भाटी ,वर्ग पालक प्रमुख रेवा शंकर जाट,बौद्धिक प्रमुख राकेश कुमार विश्वकर्मा,वर्ग महा प्रबंधक महेश मेवाड़ा पर्यवेक्षक कमलेश जिला संयोजक विवेक राठौर के द्वारा भी दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया। अभ्यास वर्ग में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक आशीष सिसोदिया जिला मठ मंदिर प्रमुख धीरज ठाकुर जिला गौरक्षा जितेंद्र नारोलिया जिला बालपासन प्रमुख अनिरुद्ध प्रताप सिंह चौहान जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख रामसिंह धनगर जिला सुरक्षा प्रमुख राकेश ठाकुर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आलेख राज राठौर,मातृशक्ति विभाग सह संयोजिका श्रीमती रश्म तोमर , विभाग साप्ताहिक मिलन प्रमुख श्रीमती अलका कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष रामासिंह दीदी दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका नीलू सिंह चौहान दीदी एवं जिला कार्य समिति एवं दसों प्रखंडों के दायित्वान पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें