TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने शेयर की वेडिंग एनिवर्सरी की यादें, लिखा – "नया सीज़न शुरू हो चुका है" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जून 2025

TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने शेयर की वेडिंग एनिवर्सरी की यादें, लिखा – "नया सीज़न शुरू हो चुका है"

Arunabh-kumar
मुंबई (रजनीश के झा)। TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार हमेशा से इंडियन कंटेंट इंडस्ट्री में एक मजबूत नाम रहे हैं। जहां एक तरफ वो लगातार शानदार शोज़ दे रहे हैं, वहीं अब वो सबसे पसंदीदा शो 'पंचायत' के नए सीज़न के लिए तैयार हैं, जो कल 24 जून को रिलीज़ हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ वो एक फैमिली मैन भी हैं जो अपनों के साथ बिताए हर पल को संजोते हैं, जैसा कि उनकी शादी की तीसरी सालगिरह पर पत्नी संग शेयर की गई प्यारी यादों से साफ दिखता है।


अरुणाभ कुमार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अब तक के सफर की झलक दिखाई। "नया सीज़न शुरू हो चुका है... हमें हमारी Belated वेडिंग एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं। जैसे ही हम साथ के एक और साल में कदम रखते हैं, एहसास होता है कि दो से तीन होने का ये सफर कितना खास रहा है। बीते साल जिंदगी ने कई निजी मुश्किलों से आज़माया, लेकिन एक-दूसरे का साथ ही हमें मुश्किल वक्त से लड़ने और अच्छे पलों का आनंद लेने की ताक़त देता रहा। अब जब हमारा नन्हा सा बच्चा इंटरनेट से भी तेज़ी से नए शब्द सीख रहा है  तो इस सफर के लिए और भी शुक्रगुज़ार हूं। ये सफर तुम्हारी वजह से इतना खूबसूरत रहा है... और दिल से चाहता हूं कि ये जिंदगी की यात्रा यूं ही तुम्हारे साथ चलती रहे। एक और साल की प्यारी यादों के नाम, अरुणाभ की TVF ने अब तक 'पंचायत', 'कोटा फैक्ट्री', 'गुल्लक', 'परमानेन्ट रूममेट्स', 'TVF पिचर्स', 'TVF ट्रिपलिंग' जैसे कई हिट शोज़ बनाए हैं, जिन्हें दुनियाभर में जबरदस्त सराहना और पहचान मिली है। वेब कंटेंट की दुनिया में क्रांति लाने से लेकर यादगार कहानियां गढ़ने और नए टैलेंट को मौका देने तक, TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार आज इंडिया की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक मजबूत आवाज़ बन चुके हैं। उनका सफर इस बात की मिसाल है कि विज़न, इनोवेशन और कहानी कहने की ताक़त क्या कुछ कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: