सीहोर : बाबा खाटू श्याम का किया विशेष श्रृंगार, लगाए छप्पन भोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 21 जून 2025

सीहोर : बाबा खाटू श्याम का किया विशेष श्रृंगार, लगाए छप्पन भोग

Baba-khatu-shyam-sehore
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित बायपास मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर पर हर ग्यारस को मेले जैसा वातावरण होता है। बड़ी संख्या में हर रोज श्यामप्रेमी और श्रद्धालु आते है। इस मौके पर जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में मंदिर के वरिष्ठ मांगीलाल सोलंकी का सम्मान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सोलंकी ने बताया कि एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम मंदिर में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शीश के दानी के दर्शन किए। दिनभर मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। बाबा का दरबार विशेष श्रृंगार के साथ सजाया गया, जिसे बाहर से मंगवाए गए फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था। मंदिर में 56 भोग लगाकर भोग आरती की गई, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। बाबा को आकर्षक पोशाक पहनाई गई और पूरे दरबार को रोशनी से सजाया गया। पूर्व इस मंदिर में पांच दिवसीय भव्य आयोजन किया गया था, यहां पर आज भी यज्ञ शाला बनी हुई है और बाबा के दर्शन से पहले श्रद्धालुगण आस्था के साथ यज्ञ शाला की परिक्रमा करते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: