सीहोर : स्वर्गीय कैलाश नारायण की जयंती पर बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 2 जून 2025

सीहोर : स्वर्गीय कैलाश नारायण की जयंती पर बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Baby-football-sehore
सीहोर। भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद, मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर बैबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश मेवाडा एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में चर्च ग्राउंड पर इस बेबी लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ कैलाश नारायण जी के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कैलाश सारंग  के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए अपने उद्बबोधन में यह बताया कि हमें गर्व है ऐसी महान शख्सियत की जयंती के सम्मान में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे हैं प्रत्येक खिलाड़ी अपने माता-पिता का आदर सम्मान करें जिससे सफलता आपके कदम चूमेगी साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने खिलाड़ियों से परिचय कर शुभकामनाएं दी और कहा कि हम फुटबॉल को और अच्छे स्तर पर लेकर जाएंगे साथ ही ग्राउंड के लिए जो भी सुविधा चाहिए होगी हम खेल मंत्री विश्वास सारंग से सभी सुविधाएं प्राप्त करेंगे साथ ही इस ऐतिहासिक चर्च ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाएंगे इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत खेल संघ के पदाधिकारीयों  शैलेंद्र चंदेल अरुणा पार राजेंद्र वर्मा उमाशंकर पाराशर अरुण राठौर आनंद उपाध्याय दीपक गुरबाणी प्रमोद मनोज अहिरवार विपिन पवार विजेंद्र परमार संजय कर्म दीपक वैष्णव ज्योति गौर आयुषी पंसारी विजेंद्र परमार विपिन पवार आदि ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: