मुंबई : बेलराइज इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 6 गुना वृद्धि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2025

मुंबई : बेलराइज इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 6 गुना वृद्धि

Belrise-industries
मुंबई (अनिल बेदाग) : बेलराइज इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया, क्योंकि इसके राजस्व में साल-दर-साल 49% की तेज़ वृद्धि देखी गई। समानांतर रूप से, कंपनी का मुनाफ़ा 6 गुना से ज़्यादा बढ़ गया। बेलराइज इंडस्ट्रीज का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2274 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 1526 करोड़ रुपये था, यह बीएसई से प्राप्त इसके समेकित वित्तीय विवरणों से पता चलता है। कर के बाद मुनाफ़ा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 575% बढ़कर 110 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 16 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) के लिए, बेलराइज इंडस्ट्रीज का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 7484 करोड़ रुपये से 11% बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 8291 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2025 में लाभ 13% बढ़कर 355 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 314 करोड़ रुपये था।

कोई टिप्पणी नहीं: