- चल समारोह का मकसद सभी एकजुट होकर समाज के लिए काम करें-संयोजक डॉ. अजय पटेल
- अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज के तत्वाधान में हर्षोल्लास से निकाला गया भगवान जगदीश का भव्य चल समारोह
चल समारोह के संयोजक डॉ. अजय पटेल ने बताया कि जिसके सिर पर जगन्नाथ का हाथ, जगत उसके साथ, भव्य रथ यात्रा शहर के भोपाल नाका आवासीय स्कूल से आरंभ हुई। इससे पहले यात्रा का शुभारंभ आस्था और उत्साह के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया गया था। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लीसा टाकीज पर समापन और महासभा में तब्दील हुआ। इस मौके पर मंच से समाजजनों ने अपने वरिष्ठजनों के संबोधन को सुना और पूरे उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि चल समारोह का मकसद है कि सभी एकजुट होकर समाज के लिए काम करें। उन्होंने सभी से मिलकर आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहने की बात पर जोर दिया। निकाली गई इस भव्य जगदीश यात्रा को निकालने के लिए लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। समाज के पदाधिकारी गांव-गांव पहुंचकर लोगों को इसके बारे में बता रहे थे। साथ ही शामिल होने की अपील कर रहे थे। आज जब यात्रा निकाली गई तो बड़ी संख्या में शहर सहित आस-पास के क्षेत्रवासी शामिल हुए। इसमें डीजे की धुन पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। चल समारोह में बैंड-बाजे के साथ ढोल-ताशे और भगवान जगदीश की झांकी सहित अन्य की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें