सीहोर : विश्व गायत्री परिवार ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 15 जून 2025

सीहोर : विश्व गायत्री परिवार ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

  • जयंती पार्क में नपाध्यक्ष ने किया 108 वृक्षों का रोपण

Gayatri-pariwar-sehore
सीहोर। जयंती पार्क में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान के तहत 108 वृक्षों का रोपण किया गया। गायत्री शक्ति पीठ परिसर में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्व गायत्री परिवार के उपजोन समन्वयक आर पी हजारी संत मोहित पाठक,अरुणा सुदेश राय वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेष राय,नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पार्क में पौधा रोपण किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में 27 से 30 अप्रैल को 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ उसके सम्मान समारोह में जयंती पार्क में वृक्षारोपण अभियान के तहत 108 वृक्षों का रोपण यहां के वरिष्ठ नागरिकों एवं गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा किया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर भोपाल से पधारे आर पी हजारी द्वारा वृक्षों के महत्व पर बताया गया। उन्होने कहा कि गायत्री परिवार प्रतिवर्ष एक करोड़ पौधों का तरु पुत्र के रूप में रोपण करता है वृक्षों से हमें ऑक्सीजन फल फूल छाया आदि के रूप में पर्यावरण संतुलन प्रकृति का संतुलन बनाए रखने का महत्वपूर्ण कर्तव्य पौधे निभाते हैं। गायत्री शक्तिपीठ पर सम्मान समारोह में संत मोहित पाठक महाकाल ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव युग ऋषि वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा संकल्प मनुष्य में देवता का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण के संकल्प को गांव गांव घर-घर तक हरित क्रांति के माध्यम से नारी जागरण के माध्यम से अभियान के तहत नशा मुक्ति आंदोलन ग्रह ग्रह यज्ञ देव स्थापना आदि देव संस्कृति को घर-घर पहुंचने के लिए सभी गायत्री परिजन संकल्पित हुए। इस काय्र्रक्रम में प्रमुख रूप से महेश विजवर्गीय गौरव सन्नी महाजन, प्रेमलाल कुशवाहा जिला समन्वयक मनोहर दांगी युवा प्रकोष्ठ, जिला समन्वयक जगदीश परमार, महेश ठाकुर आदि नागरिक शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन रमिला परमार के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: