पटना : भोजपुरी गाना “चुम्मा दे दे” ने मचाया धमाल, दर्शकों को आ रहा बेहद पसंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 जून 2025

पटना : भोजपुरी गाना “चुम्मा दे दे” ने मचाया धमाल, दर्शकों को आ रहा बेहद पसंद

Bhojpuri-song-chumma-de-de
पटना (रजनीश के झा)। भारतीय संगीत जगत में इन दिनों एक नए गाने ने खासा धमाल मचा रखा है – “चुम्मा दे दे”, जिसे प्रस्तुत किया है हिंदी और मराठी फिल्म निर्माता संजय बेड़िया गिरगांवकर ने। संजीव चतुर्वेदी और प्रशांत सालवाडी की दमदार आवाज़ों से सजे इस गीत में रोमांस की चुलबुली भावनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है। गीत के बोल खुद संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं। गाने का वीडियो मालेगांव (महाराष्ट्र) की रंगीन पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है, जिसका निर्देशन मोशिन मुस्कान और सह-निर्देशन सैयद अहमद ने किया है। राहुल माहिरे और भूषण की कोरियोग्राफी में उमंग और उत्सव की झलक है, जिसे पूर्वी जमवाल, गणेश चव्हाण, पूजा पांडे, मुश्ताक शेख, असलम चंद्रा और शफीक शेख की शानदार अदाकारी ने और जीवंत बना दिया है।


गीत का संगीत संयोजन देबाशीष भट्टाचार्य ने किया है, जो एक संगीतमय माहौल रचता है। इशिका हीरवे ने मिक्सिंग का कार्यभार संभालते हुए गीत को तकनीकी रूप से परिपूर्ण बनाया। गीत के दृश्यों को कैमरे में खूबसूरती से कैद किया अरबाज़ शेख और शाहरुख शेख ने, जबकि GB Arts द्वारा डिज़ाइन किया गया पोस्टर गाने की रंगीन ऊर्जा को दर्शाता है। संगीत समन्वय का ज़िम्मा सरिका चतुर्वेदी ने संभाला, जिन्होंने रचनात्मक और तकनीकी टीम को एकजुट रखा। प्रोडक्शन की कमान शकील मुस्कान के हाथों में थी, जिन्हें राजू शेख, सुफियान कुरैशी, दिलशाद अंसारी और नदीम शेख जैसे सहयोगियों का भरपूर साथ मिला। कल्पना पाटिल ने मेकअप में अपनी कला का परिचय दिया और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम मुस्कान फोटो स्टूडियो (मालेगांव) में संपन्न हुआ। संपादन की ज़िम्मेदारी भी मोशिन मुस्कान और उनकी टीम ने बखूबी निभाई। इस परियोजना को साकार करने में आरिफ़ खान और गगन भामरा का विशेष सहयोग रहा। जीवंत दृश्यों, प्रभावशाली प्रदर्शन और दिल छू लेने वाली धुन के साथ “चुम्मा दे दे” भारतीय संगीत और सिनेमा में सहयोग की शक्ति का प्रमाण है – और संजय बेड़िया गिरगांवकर की दूरदर्शिता में बनी एक और सफल प्रस्तुति।

कोई टिप्पणी नहीं: