- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भगवद्दार्या राजयोगिनी कंचन दीदी, वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका मीना दीदी का होगा वाचन
मधुबनी, 10 जून (रजनीश के झा)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधुबनी सेवाकेंद्र के तत्वाधान में गीता ज्ञान के आध्यात्मिक रहस्य द्वारा जीवन जीने की कला प्रवचन माला सह द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला का भव्य कार्यक्रम का आयोजन तिलक चौक पर एक होटल के कैंपस में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है लोगों को आध्यात्मिक उन्नति कराना और मानव जीवन के सर्वोत्तम लक्ष्य को प्राप्त करना साथ-साथ भगवद्गीता को व्यवहारिक जीवन में अपना कर स्वयं को तनाव मुक्त करें एवं खुशनुमा जीवन बनायें। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रहेंगे दिनांक 13 जून शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से कलश शोभायात्रा। दिनांक 14 जून से 20 जून संध्या 4:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक भगवद्गीता के आध्यात्मिक रहस्य प्रवचन माला । द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन 14 जून से 20 जून तक सुबह 8:00 बजे से 8:00 बजे रात तक। एवं तनाव मुक्त शिवर दिनांक 16 जून से 20 जून तक सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक साथ-साथ नशा मुक्ति स्टॉल भी लगाया जाएगा जो आप दिनांक 14 जून से 20 जून तक सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक देख सकते हैं।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति की अपेक्षा है जिसमें श्री जीवेश मिश्रा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री, हरि सहनी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विकास मंत्री, मदन सहनी, सामाजिक कल्याण मंत्री संजय कुमार चौधरी, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, श्रीमती अनामिका टी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुबनी, श्री आनंद शर्मा, जिला अधिकारी, मधुबनी शामिल हैं। संवाददाता सम्मेलन में मुख्यवक्ता सह भगवद्दार्या राजयोगिनी कंचन दीदी, वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका मीना दीदी, संस्था के स्थानीय संचालिका संगीता बहन, विभा बहन, वरिष्ठ राजयोगी शिक्षक ब्रजराज भाई, दरभंगा से सुधाकर भाई, माउंट आबू ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय से पुरुषोत्तम भाई एवं प्रेस कोऑर्डिनेटर रंजीत भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें