- सभी अतिक्रमणकर्ताओं पर की जाए एक समान कार्रवाही

सीहोर। अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन गरीबों की रोजीरोटी छीन रहा है। अतिक्रमण हटाने में भी मनमानी करते हुए कार्रवाही की जा रही है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे पीडि़त ने क्षेत्र के पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी ने जमीनों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त इंदिरा नगर निवासी रोहित कुशवाहा पिता विनोद कुशवाहा ने कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में बताया की बीते 5 सालों से इंदिरा नगर से बायपास होते हुए जहांगीर पुरा रोड तक जाने वाली सड़क के किनारे मेरे द्वारा एक चाय की दुकान लगाने के लिए कच्चा निर्माण किया था। छोटी चाय के दुकान चलाकर मेरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बीते दिनों क्षेत्र के पटवारी ने मुझसे दस हजार रूपये की मांग की थी लेकिन में इतनी बड़ी राशि का इंतजाम नहीं कर पाया और बिना सूचना के ही 19 जून को मेरी दुकान बुलडोजर चलाकर तोड़ दी गई। जिस कारण मुझे हजारों रूपये का नुकसान हो गया है प्रशासन मुझे सूचना दे देता तो में स्वयं दुकान हटा लेता जबकी मेरी दुकान के आगे और भी लोगों की दुकाने ढाबे सरकारी जमीन पर बने हुए उन पर कोई भी कार्रवाही नायब तहसीलदार और पटवारी के द्वारा नहीं की गई। फरियादी रोहित कुुशवाहा ने कहा मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाईन नं.181 पर भी की गई है। जिस के बाद पटवारी के द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें