- कांग्रेस संविधान को मानती है, भाजपा बस अत्याचार करना जानती है : गुजराती
- हमेशा दलित अनुसूचित जनजाति के साथ कांग्रेस का रहा है हाथ : वर्मा
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि संविधान के विरोधियों को ग्वालियर उच्च न्यायालय के बाहर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने पर ही तकलीफ हो रही है भला यह लोग कितना बाबा साहब का सम्मान करते होंगे यह स्पष्ट हो रहा है। भाजपा ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है और कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया है समाज में उच्च नीच का भाव भाजपा के लोग हमेशा फैलाते रहे हैं कांग्रेस का हाथ हमेशा गरीब अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासी अल्पसंख्यक वर्ग के साथ होता है आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलित बस्ती में रहने वाले नागरिकों के साथ भोजन कर धर्म और जाति की राजनीति करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अंबेडकर नगर वार्ड नंबर ११ में आयोजित भोजन कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रुक्मणी रोहिला,जिला संगठन प्रभारी राजाराम बड़े भाई,प्रीतम दयाल चौरसिया, डॉ अनीश खान, सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र ख़ंग्राले, ओम बाबा राठौर ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष पवन राठौर, मुकेश ठाकुर, दिनेश भैरवे, आशीष रोहिला,सुरेश राठौर,रामायण प्रसाद शुक्ला, घनश्याम जाटव, धर्म प्रकाश आर्य, सूरज मंगरोलिया, धन्नालाल परचोले, जीत विश्वकर्मा, चरण प्रजापति युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश सचिव हर्षदीप राठौर, पूर्व पार्षद आरती खंगराले, भगत तोमर, धीरज देशमुख, कमलेश चांडक, अजय रैकवार, विनीत गोयल, पन्नालाल ख़ंगराले, बसंती बाई जाटव, सिद्धू देवी ठाकुर, सूरज मंगरोलिया, दीपक सोनकर, चरण प्रजापति, आदि नागरिक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें