सीहोर : दलितो के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाया खाना,दिया समरसता संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 जून 2025

सीहोर : दलितो के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाया खाना,दिया समरसता संदेश

  • कांग्रेस संविधान को मानती है, भाजपा बस अत्याचार करना जानती है : गुजराती
  • हमेशा दलित अनुसूचित जनजाति के साथ कांग्रेस का रहा है हाथ : वर्मा

Sehore-congress
सीहोर। दलित बस्ती अंबेडकर नगर में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों के साथ बैठकर भोजन किया और एकता समरसता का बेहतरीन संदेश दिया। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा ग्वालियर उच्च न्यायालय के बाहर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाने देने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश में शुरू किए गए संविधान सत्याग्रह अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में संविधान सत्याग्रह अभियान २३ जून से २५ जून तक लगातार चलाया जा रहा है। सामूहिक भोज कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती और शहर  ब्लॉक  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा के द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अंबेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को कांग्रेस ने ही केंद्रीय परिषद में सम्मिलित किया था और उन्हें भारत का संविधान लिखने वाली कमेटी का सदस्य बनाया था कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का सम्मान किया है।


शहर  ब्लॉक  कांग्रेस अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि संविधान के विरोधियों को  ग्वालियर उच्च न्यायालय के बाहर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने पर ही तकलीफ हो रही है भला यह लोग कितना बाबा साहब का सम्मान करते होंगे यह स्पष्ट हो रहा है। भाजपा ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है और कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया है समाज में उच्च नीच का भाव भाजपा के लोग हमेशा फैलाते रहे हैं  कांग्रेस का हाथ हमेशा गरीब अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासी अल्पसंख्यक वर्ग के साथ होता है आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलित बस्ती में रहने वाले नागरिकों के साथ भोजन कर धर्म और जाति की राजनीति करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अंबेडकर नगर वार्ड नंबर ११ में आयोजित भोजन कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रुक्मणी रोहिला,जिला संगठन प्रभारी राजाराम बड़े भाई,प्रीतम दयाल चौरसिया, डॉ अनीश खान, सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र ख़ंग्राले, ओम बाबा राठौर ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष पवन राठौर, मुकेश ठाकुर, दिनेश भैरवे, आशीष रोहिला,सुरेश राठौर,रामायण प्रसाद शुक्ला, घनश्याम जाटव, धर्म प्रकाश आर्य, सूरज मंगरोलिया, धन्नालाल परचोले, जीत विश्वकर्मा, चरण प्रजापति युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश सचिव हर्षदीप राठौर, पूर्व पार्षद आरती खंगराले, भगत तोमर, धीरज देशमुख, कमलेश चांडक, अजय रैकवार, विनीत गोयल, पन्नालाल ख़ंगराले, बसंती बाई जाटव, सिद्धू देवी ठाकुर, सूरज मंगरोलिया, दीपक सोनकर, चरण प्रजापति, आदि नागरिक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: