- 'चंपा लीला' में लीड रोल में दिखेंगे संजय मिश्रा
रवि दुबे और सरगुन मेहता का बनाया प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट टीवी पर ‘उड़ारियां’, ‘स्वर्ण घर’ और ‘जुनूनियत’ जैसे हिट शोज़ लाकर पहले ही अपनी पहचान बना चुका है। 2023 में इन दोनों ने म्यूजिक की दुनिया में भी कदम रखा और ड्रीमियाटा म्यूजिक की शुरुआत की। इसके पहले ही गाने ‘वे हानियां’ ने तहलका मचा दिया। ये गाना न सिर्फ चार्ट्स में टॉप पर रहा बल्कि इंस्टाग्राम रील्स पर भी सबसे ज़्यादा यूज़ हुआ। यूट्यूब पर इस गाने ने 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ पार कर लिए और माइली साइरस के फेमस गाने ‘फ्लावर्स’ को भी पीछे छोड़ दिया। ड्रीमियाटा ड्रामा के ज़रिए रवि दुबे और सरगुन मेहता का मकसद ऐसे कहानियां पेश करना है जो परिवारों से जुड़ी हों और हर प्लेटफॉर्म पर लोगों का दिल जीतें। अब जब उन्होंने ‘ड्रीमियाटा ड्रामा डिस्कवरी’ के नाम से एक नया वर्टिकल लॉन्च किया है, तो उसका पहला प्रोजेक्ट ‘चंपा लीला’ इस दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। ये दिखाता है कि वो अलग-अलग तरह की कहानियों के ज़रिए दर्शकों तक कुछ नया और दमदार पहुँचाना चाहते हैं। लगातार दमदार कंटेंट और नई सोच के लिए पहचाने जाने वाले रवि दुबे और सरगुन मेहता हर बार कुछ नया करके दिखा रहे हैं। टीवी, फिल्म और म्यूज़िक हर फील्ड में वो अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी कंपनी ड्रीमियाटा आज इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक मजबूत और भरोसेमंद नाम बन चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें