- मोहनसराय-कैंट चौड़ीकरण: 89% कार्य पूर्ण, अगस्त तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
रेल उपरिगामी सेतु: डेढ़ लाख आबादी को मिलेगा लाभ
मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर 42.22 करोड़ की लागत से बन रहा 649.44 मीटर लंबा और 7.50 मीटर चौड़ा दो लेन वाला रेल ओवरब्रिज लगभग पूर्णता की ओर है। यह सेतु हरदत्तपुर-राजातालाब रेलखंड पर स्थित है जहां गाड़ियों की अधिक आवाजाही के चलते रेल फाटक प्रायः बंद रहता है। इस ब्रिज के बन जाने से 26 ग्रामों की करीब 1.5 लाख जनसंख्या को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा और प्रतिदिन 5 से 6 हजार वाहनों की आवाजाही सुगम होगी।
यातायात होगा सुगम, समय व ईंधन की बचत
इस मार्ग पर बन रहे रेल ओवरब्रिज से खासतौर पर गिट्टी व बालू ट्रकों का संचालन भी आसान होगा, जिससे वाराणसी, भदोही, बाबतपुर सहित कई क्षेत्रों में माल की निर्बाध आपूर्ति संभव होगी। साथ ही आम जनता को अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट तक सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और ऑडियो गाइड सेवा का शुभारंभ
निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में ऑडियो गाइड सेवा का भी शुभारंभ किया, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान ऐतिहासिक और धार्मिक जानकारी सहजता से प्राप्त हो सकेगी। 0
विशेष
मोहनसराय-कैंट मार्ग पर श्रावण मास में काँवर यात्रा के कारण एक माह तक यातायात बंद रहता है।
सड़क के दोनों ओर यूटिलिटी डक्ट का निर्माण किया जा रहा है जिससे भविष्य में रोड कटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मार्ग पर जलजमाव और दुर्घटनाओं से बचाव हेतु नई ड्रेनेज प्रणाली और सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें