मधुबनी जिलान्तर्गत विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति इस प्रकार है
1. खाद्यान्न अधिप्राप्ति धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 में मधुबनी जिलान्तर्गत 9943 रैयत एवं गैर रैयत किसानों से 71814.16 एम०टी० धान की खरीद पैक्सों / व्यापार मंडलों के माध्यम से किया गया है। जिसके समतुल्य 48807.00 एम०टी० सी०एम०आर० में 42161.793 एम०टी० सी०एम०आर० (85 प्रतिशत) की आपूर्ति कर दी गई है। जिलान्तर्गत रबी विपणन मौसम 2025-26 अन्तर्गत 160 एम०टी० गेहूँ की अधिप्राप्ति की गयी। शत-प्रतिशत गेहूँ राज्य खाद्य निगम को आपूरित कर दिया गया है।
2. मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना:- मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत जिलान्तर्गत कुल 122 चयनित पैक्सों को 17.15 करोड़ रूपये का 737 कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया है।
3. कृषि रोड मैप योजनाः-कृषि रोड मैप अन्तर्गत, मधुबनी जिला में पैक्सों/व्यापार मंडल में 200/500/1000 एमटी क्षमता का गोदाम निर्माण का कार्य अन्न भंडारण एवं पैक्स कार्यालय के लिए किया जा रहा है। उक्त कम में कुल 133 गोदाम हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई जिसमें से 118 गोदाम पूर्ण हो चुका है एवं 15 गोदाम निर्माणाधीन है।
4. बिहार राज्य फसल सहायता योजनाः बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रबी 2022-23 में सत्यापित 13617 किसानों को 75.84 करोड़ रूपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। रबी 2023-24 अंतर्गत लाभुकों को
5. 1.63 करोड रूपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है। खरीफ 2024 5. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजनाः- वेजीएफेड योजनान्तर्गत का सत्यापन कार्य जारी है। अंधराठाढी प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक, सहकारी समिति लि० में 10000 वर्ग फीट में आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। जिलान्तर्गत वर्तमान में कुल 18 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों का निबंधन किया जा चुका है। कुल 2369 कृषक सदस्य है।
6. पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजनाः पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजनान्तर्गत प्रथम चरण में चयनित कुल 135 पैक्सों में से 134 पैक्सों को गो-लाइव कर दिया गया है। पूनः द्वितीय चरण में कुल 153 पैक्सों का कम्प्युटराईजेशन हेतु अनुमोदन राज्य स्तर से है। जा रही
7. बहुराज्यीय सहकारी समितियों में सदस्यताः- राष्ट्रीय स्तर की तीन बहुराज्यीय सहकारी समितियों बीबीएसएसएल, एनसीओएल, एवं एनसेल के लिए क्रमशः 05, 3 एवं 5 समितियों द्वारा सदस्यता ग्रहण किया गया है। 263 नये पैक्सों का आवेदन बीबीएसएसएल के सदस्यता के लिए कार्यालय में प्राप्त है।
8. ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी):- जिलान्तर्गत 291 पैक्सों का सीएससी आईडी क्रिएट किया जा चुका है। जिसमें से 247 कियाशील है।
मंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में "सहकारिता में सहकार" अभियान के तहत कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों / कर्मियों एवं सभी समितियों के प्रतिनिधियों को विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक व्यक्तियों तक पहुँचाने हेतु यथासंभव प्रयास करने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें