मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में अर्हता तिथि 01 जुलाई के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अपने बीएलए को वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी भी उपलब्ध कराए ताकि वह मतदाताओं को इसके संबंध में जागरूक कर सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग करते हुए अहर्ता पूर्ण करने वाले छुटे हुए निर्वाचको का दावा आपत्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश मतदाता अपना नाम नगर निकाय के अंतर्गत पंजीकृत करवा लेने के पश्चात भी अपने पैतृक स्थान पर भी अपना नाम मतदाता सूची से नहीं हटवाते हैं अतः अपने-अपने बीएलए के माध्यम से इसकी जांच करवाते हुए मतदाताओं को जागरूक करेंगे की मतदाता सूची में कहीं एक ही स्थान पर ही अपना नाम दर्ज करवाए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि 18 - 19 आयु वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण एवं महिला पुरुषों के लिंगानुपात जनसंख्या के लिंगानुपात के समतुल्य करने के प्रयास में सहयोग करें।दिव्यांगों की पहचान कर उनको पंजीकृत करने में भी सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केदो पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने* हेतु निर्वाचकों के बीच अपने स्तर से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि एनआरआई की पहचान कर उनके नाम पंजीकृत करने हेतु भी प्रयास में सहयोग करें।जिलाधिकारी ने कहा की मृत एवं स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम नियमानुसार विलोपित करने में अपने बीएलओ के माध्यम से सहयोग करें ताकि निर्वाचन सूची की शुद्धता में अपेक्षित वृद्धि हो सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त मधुबनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत भूषण सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बुधवार, 25 जून 2025

मधुबनी : निर्वाचन सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें