पटना : संविधान की रोज़ हत्या करने वाले किस मुँह से लेते हैं बाबा साहेब का नाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जून 2025

पटना : संविधान की रोज़ हत्या करने वाले किस मुँह से लेते हैं बाबा साहेब का नाम

  • प्रधानमंत्री मोदी का भाषण घिसा-पिटा और झूठ का पुलिंदारू भाकपा-माले

Cpi-ml-bihar
पटना 20 जून (रजनीश के झा)। सारण ज़ोन के भाकपा-माले प्रभारी धीरेन्द्र झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के भाषण पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि जो लोग हर दिन संविधान की आत्मा को कुचलते हैं, वे किस नैतिकता से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लेते हैं? उन्होंने कहा कि संसद में जिस प्रकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया, वह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। प्रधानमंत्री को इस घोर अपमान के लिए देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।


धीरेन्द्र झा ने कहा कि बीते 20 वर्षों में भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार को केवल सस्ते श्रम का ज़ोन बना दिया है। राज्य से बाहर काम करने जाने वाले मज़दूरों को हमेशा उपेक्षा और अपमान झेलना पड़ा है, और कोरोना काल में जो पीड़ा प्रवासी मज़दूरों ने झेली, उसे बिहार की जनता कभी भूल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि इन दो दशकों में बिहार में एक भी उल्लेखनीय औद्योगिक विकास नहीं हुआ। राज्य में आज भी 94 लाख परिवार महा-गरीबी की रेखा से नीचे जीवन बिता रहे हैं। शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। डबल इंजन सरकार के वादों के बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। यह साफ़ दिखाता है कि भाजपा-जदयू ने बिहार की जनता से केवल झूठे वादे किए और उन्हें छलने का काम किया। भाकपा-माले नेता ने कहा कि अब बिहार झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस बार वह इस जनविरोधी और संविधान विरोधी ताक़तों को करारा जवाब देगी और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: