- प्रधानमंत्री मोदी का भाषण घिसा-पिटा और झूठ का पुलिंदारू भाकपा-माले
धीरेन्द्र झा ने कहा कि बीते 20 वर्षों में भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार को केवल सस्ते श्रम का ज़ोन बना दिया है। राज्य से बाहर काम करने जाने वाले मज़दूरों को हमेशा उपेक्षा और अपमान झेलना पड़ा है, और कोरोना काल में जो पीड़ा प्रवासी मज़दूरों ने झेली, उसे बिहार की जनता कभी भूल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि इन दो दशकों में बिहार में एक भी उल्लेखनीय औद्योगिक विकास नहीं हुआ। राज्य में आज भी 94 लाख परिवार महा-गरीबी की रेखा से नीचे जीवन बिता रहे हैं। शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। डबल इंजन सरकार के वादों के बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। यह साफ़ दिखाता है कि भाजपा-जदयू ने बिहार की जनता से केवल झूठे वादे किए और उन्हें छलने का काम किया। भाकपा-माले नेता ने कहा कि अब बिहार झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस बार वह इस जनविरोधी और संविधान विरोधी ताक़तों को करारा जवाब देगी और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें