मुंबई : ‘SUR म्यूज़िक’ लेबल का भारत में भव्य शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जून 2025

मुंबई : ‘SUR म्यूज़िक’ लेबल का भारत में भव्य शुभारंभ

  • हरीहरन, पं. हरिप्रसाद चौरसिया, आशीष शेलार और जावेद अली रहे उपस्थित

Sur-music
मुंबई (रजनीश के झा)। मूल और आत्मा से जुड़े संगीत के एक ऐतिहासिक समारोह के साथ, राजीव महावीर के लॉस एंजेलिस स्थित संगीत लेबल “SUR म्यूज़िक” का भारत में भव्य उद्घाटन हुआ। इस खास मौके पर पद्मविभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया, माननीय मंत्री श्री आशीष शेलार, और बॉलीवुड के चर्चित गायक रूप कुमार राठौड़, जावेद अली, और फिल्म निर्देशक रूमी जाफ़री ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और इस नए मंच की शुरुआत तालियों और शुभकामनाओं के साथ की। SUR म्यूज़िक का पहला संगीत प्रस्तुत करता है महान गायक पद्मश्री ए. हरीहरन की सुरमयी आवाज़ में, जो इस लेबल की आत्मा बनकर उभरी है। इस शाम ने एक नई प्रतिभा का भी स्वागत किया—सोहिनी डे, एक युवा गायिका जो भारतीय संगीत का भविष्य रचने को तैयार हैं।


यह विशेष शाम, राजीव महावीर (मुंबई के अंतरराष्ट्रीय संगीतकार) और सुर्वणा पप्पू (अमेरिका की बहुप्रतिभाशाली निर्माता व उद्यमी) द्वारा सह-स्थापित SUR म्यूज़िक की भारत में शुरुआत का गवाह बनी। यह लेबल एक ऐसा वैश्विक मंच बनने का सपना रखता है जहां हर रचना हो “Passionately Original”—अर्थात पूर्ण रूप से मौलिक और भावनाओं से भरपूर। कार्यक्रम में लेबल की रचनात्मक शक्ति—संदीप महावीर, कौशल महावीर, समीर महावीर, यश महावीर, मल्हार महावीर, वैष्णवी महावीर और जान्हवी महावीर—को भी सम्मानित किया गया, जो जयपुर घराने और पं. के. महावीर की 11 पीढ़ियों की संगीत विरासत को जीवित रखते हैं। इन सभी की सामूहिक ऊर्जा और समर्पण SUR म्यूज़िक को केवल एक लेबल नहीं, बल्कि एक सांगीतिक परंपरा का प्रतीक बनाते हैं। लेबल का पहला गीत “मोहब्बत तेरी”, एक रोमांटिक ग़ज़ल है, जिसे राजीव महावीर ने कंपोज किया है और पद्मश्री हरीहरन ने स्वरबद्ध किया है। यह गीत क्लासिकल परंपरा और वर्ल्ड म्यूज़िक के संगम का बेहतरीन उदाहरण है। साथ ही, इसमें सोहिनी डे की कोमल और भावपूर्ण आवाज़ एक नया रंग भरती है। SUR म्यूज़िक की जड़ें जहाँ भारतीय शास्त्रीयता में गहराई तक समाई हैं, वहीं इसकी दृष्टि अंतरराष्ट्रीय मंचों की ओर अग्रसर है। लॉस एंजेलिस में मुख्यालय के साथ और भारत में लगातार बढ़ते आधार पर, यह लेबल बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच एक सार्थक संगीत सेतु बनने के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं: