बैठक में दर्जनों चारपहिया व दो पहिया वाहनों के जरिये सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं को शिरकत करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध की घटनायें घट रही है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं हैं, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है.मंहगाई, बेरोजगारी, पलायन से आम जन परेशान है, जनता के बुनियादी बिकास के लिए भूमि सुधार आयोग एवं शिक्षा सुधार आयोग के रिपोर्ट को लागू करना जरुरी था, जिसे सामंती ताकतो एवं कुलक वर्गो के हित में ठंढ़े बस्ते में डाल दिया गया. इस नीतिश व भाजपा की सरकार के 20 बर्षो के शासन काल में बिहार को गर्त में ढ़केल दिया गया है. गरीबों के बास आवास, मनरेगा में दो सौ दिन काम और छौ सौ रुपये मजदूरी, दो लाख रुपये अनुदान, 200यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 2500/-रुपए मासिक सहायता, 1500/- रुपए मासिक वृद्धापेंशन वगैरह के सवाल "बदलो बिहार यात्रा " के मूल एजेंडा में शामिल है. बैठक को मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, उत्तीम पासवान, भूषण सिंह, मदन चंद्र झा, बिशंभर कामत, शांति सहनी, विजय कुमार दास, योग नाथ मंडल, महाकांत यादव, योगेंद्र यादव, कामेश्वर राम, संतोष कामत, नवल किशोर यादव, वगैरह ने संबोधित किया। जबकि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें