मधुबनी : बदलो बिहार यात्रा की तैयारी को लेकर माले की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 जून 2025

मधुबनी : बदलो बिहार यात्रा की तैयारी को लेकर माले की बैठक

Cpi-ml-madhubani
मधुबनी /18 जून, (रजनीश के झा)। बदलो बिहार यात्रा की तैयारी को लेकर भाकपा-माले, जिला कमिटी की बिस्तारीत बैठक मालेनगर अबस्थित पार्टी के जिला कार्यालय में देर रात  संपन्न हुई. बैठक में दिनांक 21 जून को 10 बजे सकरी में "तीरहुत -मिथिला, बदलो बिहार यात्रा" को रिसिव करने,कैटोला चौक,  गंगासागर भौआड़ा से गुजरते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद रांटी चौक से राजनगर प्रखंड में प्रवेश कर जायेगा. पिलखवार में दिन का खाना खाने के बाद भरिया बिशनपुर, सिमरी, रतिकर होते हुए राजनगर प्रखंड के बिभिन्न दलित गरीबों के टोला पर संपर्क चलाते हुए कलुआही में रात्रि बिश्राम होगा. 22जून को  सबेरे से कलुआही, बेनीपट्टी व मधवापुर प्रखंडों के बिभिन्न दलित गरीब टोलों में संपर्क चलाते हुए बिशनपुर में रात्रि बिश्राम होगा. 23 जून को सुबह से बेनीपट्टी के बसैठ इलाके के दलित गरीब टोलों में संपर्क चलाते हुए दरभंगा जिला के जाले प्रखंड में प्रवेश कर जायेगा. 

 

बैठक में दर्जनों चारपहिया व दो पहिया वाहनों के जरिये सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं को शिरकत करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता  करते हुये भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध की घटनायें घट रही है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं हैं, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है.मंहगाई, बेरोजगारी, पलायन से आम जन परेशान है, जनता के बुनियादी बिकास के लिए भूमि सुधार आयोग एवं शिक्षा सुधार आयोग के रिपोर्ट को लागू करना जरुरी था, जिसे सामंती ताकतो एवं कुलक वर्गो के हित में ठंढ़े बस्ते में डाल दिया गया. इस नीतिश व भाजपा की सरकार के 20 बर्षो के शासन काल में बिहार को गर्त में ढ़केल दिया गया है. गरीबों के बास आवास, मनरेगा में दो सौ दिन काम और छौ सौ रुपये मजदूरी, दो लाख रुपये अनुदान, 200यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 2500/-रुपए मासिक सहायता, 1500/- रुपए मासिक वृद्धापेंशन वगैरह के सवाल "बदलो बिहार यात्रा " के मूल एजेंडा में शामिल है. बैठक को मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, उत्तीम पासवान, भूषण सिंह, मदन चंद्र झा, बिशंभर कामत, शांति सहनी, विजय कुमार दास, योग नाथ मंडल, महाकांत यादव, योगेंद्र यादव, कामेश्वर राम, संतोष कामत, नवल किशोर यादव, वगैरह ने संबोधित किया। जबकि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: