- सोनू सूद की जासूसी थ्रिलर ‘फतेह’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर स्टार गोल्ड पर पर 22 जून रात 8 बजे
सोनू सूद ने कहा,"मैं हमेशा से जानता था कि अगर कभी फिल्म बनाऊंगा, तो पहली फिल्म एक्शन पर ही होगी। Fateh में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन है, लेकिन बहुत देसी अंदाज़ में। हर फाइट के पीछे एक मकसद है – सिर्फ दिखावे के लिए एक्शन नहीं है।” अपने किरदार के बारे में सोनू सूद ने कहा, "मेरे करियर में बहुत कम रोल ऐसे आए जो फिज़िकल और इमोशनल दोनों लेवल पर मुझे चुनौती दें। फतेह सिंह एक ऐसा ही किरदार है जो बुराई से लड़ेगा और अपनों के लिए जान भी देगा। शिव ज्योति राजपूत ने कहा,"फतेह" सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, ये एक सच्चाई भी दिखाती है साइबर क्राइम की, जो आज हर जगह फैल रहा है। मेरा किरदार इसी से जूझता है। गाँव हो या शहर, आज हर कोई डिजिटल दुनिया में है, और वहीं से शुरू होती है असली परेशानी। मैं खुद 22 जून को स्टार गोल्ड पर ये फिल्म ज़रूर देखूंगी, पॉपकॉर्न के साथ.”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें