- माले सांसद सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में सम्मेलन को लेकर हुई आज बैठक

पटना 15 जून (रजनीश के झा)। व्यवसायी सुरक्षा आयोग का गठन करने, व्यवसायियों की हत्या व लूट व रंगदारी पर रोक लगाने, छोटे-मझोले व्यवसायियों व खाद्य पदार्थों को जीएसटी से बाहर करने, ऑनलाइन व्यापार को सीमित करने, बाजारों में नागकिर सुविधाएं बहाल करने, फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण करेन आदि सवालों को लेकर भाकपा-माले के आरा से संासद का. सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में व्यवसायी महासंघ के गठन को लेकर आज पटना में राज्य के विभिन्न जिलों से आए व्यवसायियों की बैठक आयोजित हुई. माले सांसद ने कहा कि व्यवसायियों के जानमाल की सुरक्षा के लिए आज एक मजबूत व्यवसायी संघ की जरूरत हम सब महसूस कर रहे हैं. मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी, कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन आदि के कारण खुदरा व्यवसाय पूरी तरह चरमरा गया है. बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, जनता की घटती क्रय शक्ति और अब ऑनलाईन व्यापार के कारण यहां का व्यवसाय भयंकर तबाही व मंदी के दौर से गुजर रहा है. बैटक में भोजपुर, बक्सर,कैमूर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, नालन्दा, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, सिवान, गोपालगंज, छपरा, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, पूर्वी चम्पारण, पटना, बेगूसराय आदि जिलों से व्यवसाई आए। अध्यक्षता सुदामा प्रसाद सांसद आरा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उमाशंकर यादव, संजीव पोद्दार, दीपक जयसवाल, बच्चा प्रसाद, कृष्णा प्रसाद मालाकार, संजीव मंडल, रंजन कलवार, गब्बर साह, अनिल गुप्ता, प्रवीण साहू, अखिलेश कुशवाहा,, मोहम्मद शहजादे आलम ने किया। 13 जुलाई को व्यवसाई सुरक्षा आयोग गठन की माँग पर रविन्द्र भवन पटना में व्यवसाई महासंघ का स्थापना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन भाकपा माले के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे, जिसमें बिहार की 38 जिलों के व्यवसायी शामिल होंगे. 200 से अधिक व्यवसाई आज की बैठक में शामिल हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें