- हज यात्रियों की घटती संख्या पर जताई चिंता, कहा— सरकार उठाएगी ठोस कदम, बिना भेदभाव हर वर्ग को जोड़ने की नीति पर चल रही है मोदी-योगी सरकार, सबका साथ, सबका विकास" की भावना से अल्पसंख्यकों को जोड़ रही सरकार : सरवर सिद्दीकी
हज यात्रा 2025 की तैयारी की समीक्षा
मंत्री अंसारी ने हज यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में कमी आई है, जो चिंताजनक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हज व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सरल और यात्री हितैषी बनाने के लिए आवश्यक सुधार किए जाएंगे।
स्थानीय नेताओं ने किया स्वागत
कार्यक्रम में हाजी जमील अंसारी, अब्दुल रहमान अंसारी, जरार अंसारी, तौहीद अंसारी, मोहम्मद याकूब प्रधान सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मंत्री श्री अंसारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और अल्पसंख्यक समाज के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक सरवर सिद्दीकी ने कहा कि श्री अंसारी जैसे प्रतिनिधि समाज के हर तबके को जोड़ने और जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें