वाराणसी : शिक्षा, स्कॉलरशिप और कौशल विकास योजनाएं हैं अल्पसंख्यकों के उत्थान की रीढ़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 15 जून 2025

वाराणसी : शिक्षा, स्कॉलरशिप और कौशल विकास योजनाएं हैं अल्पसंख्यकों के उत्थान की रीढ़

  • हज यात्रियों की घटती संख्या पर जताई चिंता, कहा— सरकार उठाएगी ठोस कदम, बिना भेदभाव हर वर्ग को जोड़ने की नीति पर चल रही है मोदी-योगी सरकार, सबका साथ, सबका विकास" की भावना से अल्पसंख्यकों को जोड़ रही सरकार : सरवर सिद्दीकी

Minirity-varanasi
वाराणसी/भदोही (सुरेश गांधी). उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण) दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज को भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास हो रहा है। सरकार "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" के मंत्र को आत्मसात करते हुए बिना भेदभाव सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। श्री अंसारी रविवार को भदोही के महबूबपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता सरवर सिद्दीकी द्वारा श्री हाजी अब्दुल बारी अंसारी की स्मृति में किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए शिक्षा, रोजगार, छात्रवृत्ति, कौशल विकास जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुँचे, इसके लिए विभागीय स्तर पर विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं।  


हज यात्रा 2025 की तैयारी की समीक्षा

मंत्री अंसारी ने हज यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में कमी आई है, जो चिंताजनक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हज व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सरल और यात्री हितैषी बनाने के लिए आवश्यक सुधार किए जाएंगे। 


स्थानीय नेताओं ने किया स्वागत

कार्यक्रम में हाजी जमील अंसारी, अब्दुल रहमान अंसारी, जरार अंसारी, तौहीद अंसारी, मोहम्मद याकूब प्रधान सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मंत्री श्री अंसारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और अल्पसंख्यक समाज के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक सरवर सिद्दीकी ने कहा कि श्री अंसारी जैसे प्रतिनिधि समाज के हर तबके को जोड़ने और जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं: