क्या आरएसएस ने वास्तव में भारतीय संविधान को स्वीकार किया? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 जून 2025

क्या आरएसएस ने वास्तव में भारतीय संविधान को स्वीकार किया?

  • भाकपा सांसद का भागवत से सवाल

Cpi-question-to-rss
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)सांसद पी.संदोष कुमार ने संविधान की प्रस्तावना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता दत्तात्रेय होसबाले की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच रविवार को संगठन के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर सवाल किया कि क्या आरएसएस ‘‘वास्तव में भारतीय संविधान को स्वीकार करता है?’’ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वैचारिक संगठन आरएसएस के सरकार्यवाह होसबाले ने बृहस्पतिवार को 42वें संशोधन के माध्यम से संविधान की प्रस्तावना में शामिल किए गए ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ और ‘‘समाजवादी’’ शब्दों की समीक्षा का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि ये शब्द आपातकाल के दौरान जोड़े गए थे और ये बी आर आंबेडकर द्वारा तैयार किए गए मूल संविधान का हिस्सा नहीं थे। भाकपा सांसद ने आरएसएस सरसंघचालक भागवत को लिखे पत्र में कहा कि अब समय आ गया है कि आरएसएस ध्रुवीकरण के लिए इन बहसों को भड़काना बंद करे। उन्होंने यह भी कहा कि ये शब्द ‘‘मनमाने ढंग से नहीं डाले गए’’ बल्कि ये ‘‘आधारभूत आदर्श’’ हैं। 

 

कुमार ने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपको यह पत्र आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा हाल में दिए गए उन बयानों के मद्देनजर लिख रहा हूं, जिनमें उन्होंने हमारे संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के स्थान पर संदेह जताया है।’’ कुमार ने कहा, ‘‘ये सिद्धांत मनमाने ढंग से नहीं थोपे गए हैं, बल्कि ये आधारभूत आदर्श हैं जो भारत के शोषितों के अनुभवों और महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बी.आर. आंबेडकर और कई अन्य नेताओं की दूरदर्शी कल्पना से उपजे हैं, जिन्होंने एक न्यायपूर्ण, बहुलवादी गणराज्य बनाने का प्रयास किया।’’ भाकपा नेता ने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में धर्मनिरपेक्षता विविधता में एकता सुनिश्चित करती है, जबकि समाजवाद हमारे प्रत्येक नागरिक को न्याय और सम्मान का वादा करता है। उन्होंने कहा, ‘‘इन मूल्यों का उपहास करना या इन्हें अस्वीकार करना, औपनिवेशिक शासन से हमारे राष्ट्र की मुक्ति के समय भारत के लोगों से किए गए वादे को नकारना है।’’ 


कुमार ने कहा, ‘‘हमने उपनिवेशवाद विरोधी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई, जनांदोलनों में भाग लिया और बाद में हमारे संविधान के निर्माण में पूरे दिल से सहयोग किया। इसके विपरीत, आरएसएस ने इन संघर्षों का मखौल उड़ाया, राष्ट्रीय ध्वज का विरोध किया और भारतीय समाज को लोकतांत्रिक बनाने के लिए बनाई गई हर प्रगतिशील नीति को कमजोर किया।’’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘परिवार’ (आरएसएस से जुड़े संगठनों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द)राजनीति को सांप्रदायिक बनाने, सार्वजनिक संस्थाओं को नष्ट करने और अति-राष्ट्रवाद के मुखौटे में कॉर्पोरेट समर्थक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए व्यवस्थित रूप से काम कर रहा है।’’ भाकपा नेता ने सवाल किया, ‘‘इस संदर्भ में, मैं आपसे स्पष्ट रूप से पूछना चाहता हूं: क्या आरएसएस वास्तव में भारतीय संविधान और इसके मौलिक मूल्यों को स्वीकार करता है? या क्या यह एम एस गोलवलकर के लेखन से प्रेरणा लेता है, जिन्होंने लोकतंत्र और समानता को भारतीय संस्कृति के लिए विदेशी बताया और नाजी जर्मनी को एक आदर्श के रूप में पेश किया?’’

कोई टिप्पणी नहीं: