सीहोर : सुनवाई नहीं हुई तो ईपीएफ के लिए कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए कर्मचारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 जून 2025

सीहोर : सुनवाई नहीं हुई तो ईपीएफ के लिए कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए कर्मचारी

  • जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के कर्मचारियों का है पूरा मामला

Epf-protest-sehore
सीहोर। सुनवाई नहीं हुई तो कर्मचारी जन ईपीएफ  के लिए कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के कर्मचारियों का मंगलवार को सब्र का बांध टूट गया। कर्मचारियों ने कहा कि पनीर फेक्ट्री के द्वारा की जा रही चोरी को शासन से हमने छुपाया, बिजली कटी तो जनरेटर से फेक्ट्री को चलाया। प्रशासन ने फेक्ट्री को बंद किया तो भी विदेश निर्यात करने के लिए करोड़ों रूपये का पनीर बनाया। प्रबंधन ने हमारा हीं ईपीएफ  लाखों रूपये हड़प लिया है हम शासन प्रशासन से जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री पर सख्त कार्रवाही की जाए और हमारे इपीएफ की राशि हमारे एकाउंट में जमा कराई जाकर हमें दिलाई जाए। कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों को एक बार फिर कलेक्टर ने जिला श्रम अधिकारी प्रियंका वंशीवाल के पास भेज दिया। उन्होने कर्मचारियों ने कहा कि आपको इपीएफ कार्यालय भोपाल ही जाना होना होगा हम तो कुछ नहीं कर सकते है क्योंकी जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री बंद है। काम कर रहे कर्मचारियों ने कहा की फेक्ट्री अभी भी चालू है और उत्पादन भी हो रहा है। फिर कर्रवाही क्योंकी नहीं की जा रही है। धरने पर बैठे अनिल परमार,जयप्रकाश, लाडसिंह, बद्री प्रसाद, दिनेश भीम, नूरअली, जितेंद,्र राकेश, लक्ष्मण सिंह, अनिल, जयदीप, रोहित, राहुल, पवन, गोविंद, रवि मेवाड़ा, राहुल राजपूत रवि राजपूत अशोक मेवाड़ा लोकेंद्र राजपूत आदि ने कलेक्टर से जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री प्रबंधन से ईपीएफ फंड दिलाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: