सीहोर : पूर्व सीएम शिवराज करेंगे 51 करोड़ के विकास कार्य का श्रीगणेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 जून 2025

सीहोर : पूर्व सीएम शिवराज करेंगे 51 करोड़ के विकास कार्य का श्रीगणेश

  • भव्य समारोह को लेकर नगर पालिका सभाकक्ष में बैठक का आयोजन

Shivraj-chauhan-sehore
सीहोर। शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने और व्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका के द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्य किए जा रहा है। आगामी सात जून को नगर के बड़ा बाजार में पूर्व सीएम और वर्तमान में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी करीब 51 करोड़ रुपए के विकास कार्य को हरी झंडी देने के लिए आ रहे है।  मंगलवार को नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने यहां पर उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भव्य समारोह को सफल बनाए जाने के बारे में निर्देश दिए।  सात जून को क्षेत्र के जनप्रिय नेता और पूर्व सीएम श्री चौहान शहर के बड़ा बाजार से करीब 51 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को हरी झंडी देंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि 51 करोड़ रुपए के विकास कार्य में सीवेज, डामरीकरण कायाकल्प योजना से नगर की सड़के, स्विमिंग पूल, जीम और खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के कार्य आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि शहर में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है। लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक क्षेत्रवासियों को नियमित भरपूर पानी की सप्लाई होने लगेगी। आगामी दिनों में पूर्व सीएम शिवराज करेंगे 51 करोड़ के विकास कार्य का भूमि-पूजन के अलावा हरी झंडी प्रदान करेंगे। बैठक के दौरान नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों को भव्य कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। 

कोई टिप्पणी नहीं: