- भव्य समारोह को लेकर नगर पालिका सभाकक्ष में बैठक का आयोजन
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि 51 करोड़ रुपए के विकास कार्य में सीवेज, डामरीकरण कायाकल्प योजना से नगर की सड़के, स्विमिंग पूल, जीम और खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के कार्य आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि शहर में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है। लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक क्षेत्रवासियों को नियमित भरपूर पानी की सप्लाई होने लगेगी। आगामी दिनों में पूर्व सीएम शिवराज करेंगे 51 करोड़ के विकास कार्य का भूमि-पूजन के अलावा हरी झंडी प्रदान करेंगे। बैठक के दौरान नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों को भव्य कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें