मुंबई : अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट देगा ग्लोबल पहचान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 28 जून 2025

मुंबई : अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट देगा ग्लोबल पहचान

Film-tanwi-the-great
मुंबई (रजनीश के झा)। एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर जैसे दमदार प्रोड्यूसर्स लीड कर रहे हैं और जिन्होंने 'दिल चाहता है' से लेकर 'डॉन' जैसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं, अब अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ गया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हमेशा लीक से हटकर सिनेमा को बढ़ावा दिया है और KGF जैसी बड़ी हिट फिल्मों को पेश कर के खुद को दमदार कहानी कहने और बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी बना लिया है। फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ ने दुनियाभर में अपना जलवा दिखा दिया है। ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर दिखाई जा चुकी है। इंटरनेशनल फेस्टिवल्स में इसे खूब सराहा गया है और शुरुआत से ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।


तन्वी द ग्रेट एक ऐसी लड़की की कहानी है जो मुश्किल हालात और लोगों की सोच के खिलाफ जाकर भी हार नहीं मानती। ये फिल्म प्यार, हौसले और उम्मीद से जीत हासिल करने की उसकी जिद को दिखाती है। रितेश सिधवानी ने कहा, "‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी फिल्म है जो दिल से जुड़ी भावनाओं और इंसानी हौसले की ताकत को दिखाती है। हमें अनुपम खेर स्टूडियोज के साथ मिलकर इस कहानी को दुनिया के दर्शकों तक पहुंचाने की खुशी है।" फरहान अख्तर ने कहा, "‘तन्वी द ग्रेट’ के पीछे जो सोच और जुनून है, वो वाकई में प्रेरणादायक है। एक्सेल की तरफ से हम इस खूबसूरत फिल्म को सपोर्ट करके बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि ये दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचे।"


अनुपम खेर ने कहा, “मैं हमेशा से एक्सेल एंटरटेनमेंट की शानदार कहानियों और सोच का प्रशंसक रहा हूं। 'तन्वी द ग्रेट' के लिए उनका साथ मिलना बेहद खुशी की बात है। उनके जुड़ने से इस प्रेरणादायक फिल्म को और ऊंचाइयों तक ले जाने का हमारा सफर और मजबूत हुआ है।” फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिनमें अनुपम खेर, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, एम. नास्सर और पहली बार अभिनय कर रही शुभांगी शामिल हैं। अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट का संगीत ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवाणी ने दिया है। यह फिल्म अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के साथ मिलकर बनाई गई है। इसके ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी अनिल ठडानी की एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट संभाल रहे हैं। तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: