मुंबई : आमिर खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधियों के लिए सितारे ज़मीन पर की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 28 जून 2025

मुंबई : आमिर खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधियों के लिए सितारे ज़मीन पर की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की!

Aamir-khan-sitare-zameen-par
मुंबई (रजनीश के झा)। पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई आमिर खान की फ़िल्म सितारे ज़मीन पर को दुनिया भर के दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 2007 में आई उनकी क्लासिक फ़िल्म तारे ज़मीन पर की आध्यात्मिक सीक्वल बताई जा रही इस फ़िल्म ने अपनी प्रेरणादायक और प्रेरणादायक कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। इसकी बढ़ती सफलता के बीच, आमिर खान ने हाल ही में विभिन्न देशों के राजदूतों के लिए दिल्ली में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की। इस कार्यक्रम में रूसी दूतावास की प्रथम सचिव क्रिस्टीना अनानीना, ऑस्ट्रिया की राजदूत कैथरीना वीसर और लोकसभा के सदस्य शशि थरूर सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। स्क्रीनिंग में पीवीआर आईनॉक्स के संस्थापक अजय बिजली भी शामिल हुए। आमिर अपने खास अंदाज में मेहमानों के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते और तस्वीरें खिंचवाते हुए देखे गए, इस दौरान उन्होंने सिनेमा के माध्यम से कहानी कहने के वैश्विक प्रभाव का जश्न मनाया। निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की झलक साझा की और लिखा "डॉ. शशि थरूर और सम्मानित प्रतिनिधियों को अपनी फिल्म #सितारे ज़मीन पर दिखाते हुए सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रहे हैं। @shashitharoor"


आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व से 10 उभरते सितारों को प्रस्तुत करता है: अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर-ब्रेकिंग ब्लॉकबस्टर शुभ मंगल सावधान का निर्देशन किया था, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के सितारे ज़मीन पर के साथ सबसे बड़े सहयोग के साथ वापसी कर रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी, सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही 10 उभरते सितारे भी हैं। गीत अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं, और संगीत शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है। पटकथा दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है। फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने किया है, जबकि रवि भगचंदका इसके निर्माता हैं। आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: