सीहोर : चरखा लाईन में हो रहा था अवैधानिक निर्माण कार्य, नगर पालिका ने रूकवाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 जून 2025

सीहोर : चरखा लाईन में हो रहा था अवैधानिक निर्माण कार्य, नगर पालिका ने रूकवाया

Illigle-construction-sehore
सीहोर। छावनी चरखा लाईन में बीेते दिनों से अवैधानिक रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था मंगलवार को नगर पालिका के द्वारा भवन निर्माण को रूकवाया गया और संबंधित व्यक्ति को निर्माण वापस किए जाने पर निर्माण सामग्री जब्त कर सख्त कानूनी कार्रवाही की चेतवानी दी। इंग्लिशपुरा क्षेत्र में रहने वाली कलावती शर्मा स्व.जुगलकिशोर शर्मा ने एसडीएम कार्यालय नगर पालिका कार्यालय और जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है जिस में उन्होने बताया की शहर के चरखा लाईन छावनी वार्ड नम्बर 28 स्थित मकान नं 161 उनके स्वमित्व का है जिस पर मोहित शर्मा उर्फ  मुन्ना के द्वारा अवैधानिक रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा है। वृद्ध महिला कलावती शर्मा ने मकान निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की थी उन्होने अपनी शिकायत में बताया था कि वर्ष 2020 में अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा निर्माण को लेकर स्थागन आदेश जारी किया गया था। इस बावजूद शासकीय निर्देशों को नहीं मानकर मोहित शर्मा उर्फ  मुन्ना ने आगे से दो मंजिला मकान निर्माण कर चुका है,जिस के बाद बिना अनुमति के मकान के पीछे का आधा हिस्सा तोडकर फिर से मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मंगलवार को एसडीएम तंमय वर्मा ने जांच के निर्देश दिए है एवं नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित के द्वारा कर्मचारियों को मकान निर्माण तत्काल रोकने के लिए निर्देशित किया गया। कर्मचारियों ने मकान निर्माण को फिलहाल रूकवा दिया है प्रशासन के द्वारा आगे की कार्रवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: