ईरान ने एक खास कदम उठाते हुए ईरानी शहर मशहद से लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों, जिनमें अधिकतर छात्र हैं, को निकालने के वास्ते तीन विशेष उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध हटा दिए हैं। ईरानी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो भारतीयों को वापस लाने के लिए आने वाले दिनों में और अधिक निकासी उड़ानें संचालित की जा सकती हैं। ईरान की राजधानी पर इजराइली हमलों के बाद भारतीय नागरिकों को तेहरान से मशहद शहर ले जाया गया। निकासी उड़ानों का संचालन ईरानी एयरलाइन द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रबंध भारत कर रहा है। ईरान-इजराइल के बीच संघर्ष से उत्पन्न अनिश्चित सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर भारत ने ईरान और इजराइल से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया। हुसैनी ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘हम भारतीयों को अपना ही मानते हैं। ईरान का हवाई क्षेत्र बंद है, लेकिन इस मुद्दे के कारण हम भारतीय नागरिकों के सुरक्षित आवागमन के लिए इसे खोलने की व्यवस्था कर रहे हैं।’’ हुसैनी ने कहा, ‘‘तेहरान से कौम और फिर मशहद में स्थानांतरित किए गए लगभग 1,000 भारतीयों को तीन विशेष उड़ानों के जरिए नयी दिल्ली लाया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहली उड़ान आज (शुक्रवार) रात नयी दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगी और शनिवार को दो और उड़ानें आएंगी।’’ ईरानी राजनयिक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आने वाले दिनों में ऐसी और उड़ानों की व्यवस्था की जा सकती है।
शुक्रवार, 20 जून 2025
ईरान ने 1,000 भारतीयों को निकालने के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध हटाया
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें