- काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा से वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गांधी की विशेष बातचीतत कहा, पत्रकारों के लिए कल्याण कोष की स्थापना होगी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि पराड़कर भवन पत्रकार समाज की गरिमा का प्रतीक है। “इस भवन के अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा और इसके जीर्णोद्धार के लिए नया मैप तैयार कराकर फंड की स्वीकृति हेतु प्रदेश सरकार से प्रयास होंगे।“ अरुण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के सामाजिक सुरक्षा के सवाल को लेकर वे प्रदेश सरकार के समक्ष पेंशन, आवास और स्वास्थ्य बीमा की स्थायी व्यवस्था की मजबूत मांग करेंगे। उन्होंने कहा, “पत्रकारों को भी सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है। मैं इस दिशा में निर्णायक लड़ाई लड़ूंगा।“ उन्होंने कहा, “प्रेस क्लब के मुकदमे में पत्रकार समाज की साख जुड़ी है। हम पूरी मजबूती से यह मुकदमा लड़ेंगे और किसी भी स्तर पर पत्रकार हितों से समझौता नहीं होगा।“ उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन पेशा है, और संकट की घड़ी में पत्रकारों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, पत्रकारों के हक की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे। कल्याण, सुविधा, सुरक्षा और आवास मसले को गंभीरता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा। अंत में उन्होंने कहा कि “मुझे जिम्मेदारी मिली है, मैं इसे अवसर नहीं, पत्रकार समाज की सेवा का माध्यम मानता हूं। हमारी लड़ाई सिर्फ आर्थिक सहायताओं की नहीं है, बल्कि पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और भविष्य की है। मैं वादा करता हूं पत्रकार हितों की इस लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटूंगा।“
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें