पटना : आज फादर अरोकिअम जॉन बोस्को का अंतिम विधि, एक्सटीटीआई चैपल में शाम 4ः00 बजे से मिस्सा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 जून 2025

पटना : आज फादर अरोकिअम जॉन बोस्को का अंतिम विधि, एक्सटीटीआई चैपल में शाम 4ः00 बजे से मिस्सा

Father-john-bosco-crimition
पटना , (आलोक कुमार).  शिक्षाविद फादर अरोकिअम जॉन बोस्को थे. आज कैथोलिक चर्च,न्यू आरा में मिस्सा अर्पित करने के बाद भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.यहां पर फादर जॉन बोस्को ने एक शिक्षक के रूप में कैथोलिक हाई स्कूल, आरा में 2016-2018 तक कार्य सेवा निभाया.उसके बाद कैथोलिक मिडिल स्कूल, आरा में 2018-2025 तक प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य किया.वे 63 वर्ष के थे.मृत्यु का कारण लंग्स फेलियोर यानी फेफड़ों का काम करना बंद करना बताया गया.यह एक गंभीर चिकित्सा स्थिति है जिसमें फेफड़े शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं दे पाते या कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर नहीं निकाल पाते.


कैथोलिक हाई स्कूल और कैथोलिक मिडिल स्कूल आरा के साथ कैथोलिक चर्च,न्यू आरा में है. इसे जेसुइट सोसायटी के द्वारा संचालित है,यह क्षेत्र बक्सर धर्मप्रांत के अधीन है.इसके आलोक में बक्सर धर्मप्रांत की ओर से श्रद्धांजलि एवं मिस्सा किया गया.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डा. जेम्स शेखर ने मिस्सा अर्पित किया.अन्य पुरोहित ने फादर जॉन बोस्को की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये. बताते चले कि फादर अरोकिअम जॉन बोस्को का जन्म 27.5.1962 को तमिलनाडु में हुआ था.वे 15.7.1981 को जेसुइट में प्रवेश किये.उनका पुरोहिताभिषेक 30.12.1996 को अंतिम व्रत धारण 15.5.2005 में हुआ था.सोशियस से नौसिखिए मास्टर एक्सटीटीआई दीघा घाट, पटना में 1997-1998 तक थे.शिक्षक सेंट इग्नाटियस हाई स्कूल, औरंगाबाद में 1998-2001 तक थे. प्रधानाध्यापक आर आर हाई स्कूल, बरबीघा में 2003-2006 तक थे. उप प्राचार्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बेतिया में 2006-2011 तक थे.निदेशक के.आर. कैंडिडेट्स हाउस में 2012-2015 तक थे.शिक्षक कैथोलिक हाई स्कूल, आरा में 2016-2018 तक थे.प्रधानाध्यापक कैथोलिक मिडिल स्कूल, आरा में 2018 -2025 मृत्युलोक तक थे. आज उनका अंतिम संस्कार की सेवा सोमवार, 30 जून को शाम 4ः00 बजे एक्सटीटीआई चैपल में शुरू होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: