—शिबन कृष्ण रैना—
पिछले दिनों अलवर नगर के सुविख्यात कवि जुगमंदिर तायल का लम्बी बीमारी के बाद देहावसान हुआ। प्रस्तुत चित्र अलवर में हुयी विष्णु प्रभाकर की प्रसिद्ध कृति "आवारा मसीहा" पर हुई चर्चा के दौरान का है। कई वर्ष पूर्व यह चित्र उपलब्ध कराया थ जयपुर के स्वर्गीय ईशमधु तलवार ने। यह तस्वीर ईशमधु तलवारजी के अलवर के निवास की है, जिसमें टोपी-जैकेट पहने विष्णु प्रभाकर के साथ हैं (बांए से)-:कवि प्रोo जुगमंदिर तायल, मैं (शिबन कृष्ण रैणा) और अखबार पढ़ते युवा पत्रकार हरप्रकाश । तायल साहब की स्मृति को एक बार पुनः नमन!

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें