सीहोर : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जून 2025

सीहोर : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Kabaddi-sehore
सीहोर।  नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत नशे एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग और संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शाम को किया गया। इसके अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें संकल्प ए की टीम ने 5-0 से हराया। इस मैच में कप्तान रवि मीना और पूरी टीम को उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी नटवर सिंह, विभाग की ओर से नीरज यादव, जिला संस्कार मंच के जिला संयोजक जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी आदि शामिल थे। जिन्होंने अहम भूमिका निभाई। केन्द्र के द्वारा अभियान के अंतर्गत खो-खो, बेडमिन्टन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार की सुबह मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, वहीं गुरुवार को नुक्कड नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा।  


 नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत केन्द्र के द्वारा अनेक खेल गतिविधियों से नशामुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को तथा अन्य गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त भारत अभियान एवं 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के तहत 01 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशे के विरूद्ध अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और इनसे बचाना है, बल्कि इस अभियान को नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन का रूप देना है। ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। अभियान के तहत जिले में आगामी 26 जून तक अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।  


नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चार चरणों में विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत पहला चरण 01 जून से 07 तक आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न खेल एवं भौतिक गतिविधियां जैसे मिनी मैराथन एवं नशीली दवाओं के विरूद्ध दौड़, ड्रग फ्री खेल टूर्नामेंट (बॉलीबाल, फुटबाल), योगा एण्ड फिटनेस कैंप आदि आयोजित की गईं। इसी प्रकार दूसरा चरण 08 जून से 14 जून तक चलाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कला शिल्प गतिविधियां जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राफिटी वाल फॅार एन्टी ड्रग संदेश, स्ट्रीट प्लेस (नुक्कड़ नाटक) आदि आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत तीसरा चरण 15 जून से 21 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज में जनजागरूकता सत्र, सेमीनार, वेबिनार, स्वस्थ हो चुके उपयोगकर्ता के साथ कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में चौथा चरण 22 जून से 26 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामुदायिक सहभागित कार्यक्रम जैसे शपथ, जागरूकता रैलियों, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरूकता वाहन रैली, नुक्कड़ नाटक/फ़्लैश मॉब सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और नागरिकों को जागरूक किया जाएगा, ताकि नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाय जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: