सीहोर : एएस फिटनेस क्लब का शुभारंभ, बाडी फेट एनालिसिस फ्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जून 2025

सीहोर : एएस फिटनेस क्लब का शुभारंभ, बाडी फेट एनालिसिस फ्री

  • नियमित व्यायाम आपके शरीर को अधिक ऊर्जा प्रदान करता है-समाजसेवी अखिलेश राय

Fitness-club-sehore
सीहोर। आज की दौड़ती-भागती जि़ंदगी में फिटनेस सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, ज़रूरत बन चुकी है। फिटनेस को लेकर जागरूकता जरूरी है। इसके लिए शहर के बढियाखेड़ी में सेहत की पाठशाला में स्वस्थ्य और सुखी जीवन जीने की कला के लिए फिटनेस क्लब का शुभारंभ हुआ है। उक्त विचार वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहे। शुभारंभ के दौरान श्री राय ने कहाकि तनाव को प्रबंधित करने के लिए योग, ध्यान, या अन्य तकनीकों का उपयोग करें। शारीरिक गतिविधि वजन घटाने और स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद करती है। नियमित व्यायाम आपके शरीर को अधिक ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे आप दैनिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। इस मौके पर क्लब की ओर से टीना शर्मा, चाहत रुठिया माधवी राय ने बताया कि क्लब के द्वारा फ्री बाडी फेट एनालिसिस आदि की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्लब में सुबह छह बजे से सात बजे और सात बजे से आठ बजे तक और शाम को छह बजे से सात बजे प्रतिदिन फिटनेस की गतिविधियां की जाएगी। श्री रुठिया ने बताया कि क्लब में वजन घटाने, मेनटेंन करने, पेट साफ हो, गैस ऐसेडीटी से छुटकारा, घुटना दर्द, कमर दर्द, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, माइग्रेन की समस्या से छुटकारा आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: