वाराणसी : हर-हर महादेव के जयघोष और पुष्पवर्षा से काशी में गृहमंत्री का भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जून 2025

वाराणसी : हर-हर महादेव के जयघोष और पुष्पवर्षा से काशी में गृहमंत्री का भव्य स्वागत

  • काशीवासियों ने अपने अनूठे स्वागत से यह साबित कर दिया कि काशी न केवल भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, बल्कि राजनीतिक-सामाजिक सौहार्द की भी मिसाल है

Kashi-welcome-home-minister
वाराणसी (सुरेश गांधी)। भारतीय जनता पार्टी महानगर वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम करीब 6 बजे काशी पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। सांय 4 बजे से ही स्वागत स्थलों पर कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े, शंख और भगवा ध्वजों के साथ सजीव हो गए। जैसे-जैसे गृह मंत्री का काफिला बढ़ता गया, जनसैलाब हर स्वागत स्थल पर पुष्पवर्षा करता रहा। कालभैरव मंदिर पहुंचने पर मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में भी जनसैलाब उमड़ा। लोगों ने छतों से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर गृह मंत्री का अभिनंदन किया। काशीवासियों ने अपने अनूठे स्वागत से यह साबित कर दिया कि काशी न केवल भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, बल्कि राजनीतिक-सामाजिक सौहार्द की भी मिसाल है।


बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, सांसद अमरपाल मोर्या, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों ने गृह मंत्री का भव्य स्वागत किया। पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे शहर में अलग-अलग स्वागत बिंदु (प्वाइंट) बनाए गए थे, जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ 'हर हर महादेव' और 'अमित शाह जिंदाबाद' के नारों से माहौल गूंजा दिया। पूरे स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला। शहर भर में पार्टी के झंडे, बैनर और गाजे-बाजे के साथ काफिले का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर गृह मंत्री का अभिनंदन किया। शिवपुर बाईपास चौराहा पर मण्डल अध्यक्ष विवेक पांडेय, अतुल सिंह, शिव शंकर यादव, कुसुम सिंह पटेल, जेपी सिंह, रंजय सिंह, अंजलि अग्रवाल, संजू सरोज, राजेंद्र यादव, सिद्धनाथ शर्मा, हीरा यादव, अरुण सिंह, अरविंद सिंह, प्रह्लाद शर्मा, सोनू राजभर, अश्वनी पांडेय, सुष्मिता सेट, संजय श्रीवास्तव, शशांक अग्रवाल, संदीप श्रीवास्तव, अवधेश राय, संजय कुमार, प्रमोद यादव, मुन्ना कुलदीप, महेंद्र सिंह गौतम, अतुलेश उपाध्याय, नवीन कपूर, मनोज सोनकर, दिनेश यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, सोमनाथ मौर्य, सूर्य प्रकाश, चंद्रशेखर उपाध्याय, सिद्धार्थ सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। काशी ने एक बार फिर अपनी सांस्कृतिक गरिमा और अतिथि सत्कार की मिसाल पेश की। सोमवार शाम जब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे तो पूरा शहर 'हर-हर महादेव' के उद्घोष, शंखध्वनि और पुष्पवर्षा से गूंज उठा। एयरपोर्ट से लेकर कालभैरव मंदिर और ताज होटल तक 11 स्वागत प्वाइंट पर भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों और आमजन का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: