वाराणसी : गृह मंत्री अमित शाह और चार राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जून 2025

वाराणसी : गृह मंत्री अमित शाह और चार राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचे

  • ताज होटल में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की ऐतिहासिक बैठक आज, चार राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में भाग लेंगे

Amit-shah-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी सोमवार शाम से सियासी गतिविधियों का केंद्र बन गई है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी काशी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट परिसर में गृह मंत्री का जोशीला स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से वाराणसी में मौजूद थे और उन्होंने गृह मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को ताज होटल में पहली बार काशी में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित होगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह मंत्रालय, नीति आयोग और अंतरराज्य परिषद के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में सुरक्षा, सीमा विवाद, विकास कार्य और आपसी समन्वय से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि इससे पहले मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड में आयोजित हुई थी। वाराणसी में इस बैठक का होना न सिर्फ पूर्वांचल बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: