- पंजाबी हिप-हॉप, राजस्थानी फोक और हिंदी मेलोडी का शानदार संगम
कृष्णा गौतम ने अनुभव साझा करते हुए कहा:
“‘Me & You’ मेरे लिए बहुत खास है — सिर्फ संगीत के लिए नहीं, बल्कि इसलिए कि इसने मुझे प्रदर्शन के ज़रिए संस्कृतियों और भावनाओं के फ्यूजन को एक्सप्लोर करने का मौका दिया। यह बोल्ड है, अलग है और मुझे गर्व है कि मैं इस तरह के विविधता से भरे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी।” उनके अपोजिट तूफ़ान सिंह गिल अपने रफ़ एंड टफ अंदाज़ और दमदार रैप के साथ ट्रैक की आधुनिक और स्टाइलिश वाइब को बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करते हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर शानदार तरीके से उभरकर सामने आती है। XYZ प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह वीडियो एक संगीतमय प्रस्तुति से कहीं बढ़कर है — यह एक आर्टिस्टिक स्टेटमेंट है। इस गाने को तूफ़ान सिंह गिल, स्वरजीत सिंह, शाहीन खान, और शहनाज़ खान ने गाया है, जबकि संगीत दिया है Star Dx ने। इसे कोरियोग्राफ और डायरेक्ट किया है अंकन सेन और साहिल खान ने। "Me & You" के ज़रिए उस दुनिया में कदम रखें जहाँ परंपरा और विद्रोह एक साथ धड़कते हैं — एक ऐसा गाना जो धुन थमने के बाद भी दिल में गूंजता रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें