मुंबई : ईशान मसीह और काजोल दास स्टारर म्युज़िक वीडियो "तोता तोता" हुआ लॉन्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 जून 2025

मुंबई : ईशान मसीह और काजोल दास स्टारर म्युज़िक वीडियो "तोता तोता" हुआ लॉन्च

Ishan-masih-music-album
मुंबई (अनिल बेदाग) : सोशल मीडिया स्टार ईशान मसीह और काजोल दास स्टारर म्युज़िक वीडियो "तोता तोता" मुम्बई के अजूरो एनएक्स क्लब में भव्य रूप से लांच किया गया, जिसकी डायरेक्टर सुषमा सुनाम हैं। मर्लिन मैजिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस डांस नम्बर सांग के प्रोड्यूसर अभिनव श्रीवास्तव हैं। गाने के गीतकार संगीतकार सावन कुमार और गायक रॉकिंग सावन कुमार हैं। तोता तोता के लॉन्च पर एल्बम से जुड़ी पूरी टीम के साथ अभिनव श्रीवास्तव के गुरुजी नीरज शर्मा, नीरज श्रीधर, जैनब पत्रा सहित कई सोशल मीडिया इनफ्लूएनसर और गेस्ट्स उपस्थित थे. एक शानदार केक काटकर इस सांग लांच का जश्न मनाया गया। ईशान मसीह और काजोल दास के साथ साथ डायरेक्टर सुषमा सुनाम ने भी इस गाने पर खूब डांस किया। प्रोड्यूसर अभिनव श्रीवास्तव के बड़े भाई नीरज शर्मा विशेष रूप से यहां मौजूद थे। नीरज शर्मा कई रिएलिटी शोज के प्रोड्यूसर हैं और अभिनव श्रीवास्तव उन्हें गुरुजी मानते हैं जिन्होंने अभिनव को निर्माता बनने मे काफी स्पोर्ट किया। डायरेक्टर सुषमा सुनाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जैसे ही उन्होंने तोता तोता गीत सुना उन्हें लगा कि यह बहुत चलने वाला गाना है। ईशान और काजोल दास ने इस मे ग़ज़ब का अभिनय और डांस किया है। प्रोड्यूसर अभिनव श्रीवास्तव भी इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होने कहा कि ईशान को जब यह गाना करने को कहा तो वह तुरन्त तैयार हो गए। उन्होने पूरी एनर्जी से इस मे डांस किया है। य़ह पैप्पी नम्बर है जिसपर लोग झूमने नाचने वाले हैं। इसके बाद मैं ईशान और जैनब के साथ एक जबर्दस्त वीडियो प्रोड्यूस करने जा रहा हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: