- जिलाधिकारी ने कल 26 जून को प्रातः 07:00 बजे से सभी संबंधित अभियंताओं को रोस्टर के अनुसार सड़क का भ्रमण कर मरम्मति कार्य का स्थल निरीक्षण करने दिया निर्देश

मधुबनी, 25 जून (रजनीश के झा) : आगामी बाढ़ और लगातार हो रही वर्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी आनन्द शर्मा द्वारा जिले के सभी कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं कनीय अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़कों में बने गड्ढों एवं क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की अविलंब मरम्मति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश उस स्थिति के मद्देनजर जारी किया गया है जिसमें दिनांक 23 जून 2025 को प्रातः हुई वर्षा के उपरांत कई सड़कों पर जलजमाव देखा गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी हुई। जिलाधिकारी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी अभियंता अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कर मरम्मति कार्य अविलंब प्रारंभ कराएं एवं कार्य की जियोटैग फोटोग्राफ संबंधित ग्रुप एवं जिलाधिकारी के व्हाट्सऐप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त दिनांक 26 जून 2025 को प्रातः 07:00 बजे से सभी अभियंताओं को रोस्टर के अनुसार सड़क का भ्रमण कर मरम्मति कार्य का स्थल निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि लापरवाही के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना या विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित अभियंता के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि कई अभियंता बिना जिलाधिकारी की पूर्वानुमति के मुख्यालय छोड़ देते हैं, जो कि स्पष्ट रूप से सरकारी निर्देशों का उल्लंघन है। भविष्य में यदि कोई अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें