मधुबनी : नशा मुक्त समाज, स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र की नींव है।" : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 26 जून 2025

मधुबनी : नशा मुक्त समाज, स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र की नींव है।" : जिलाधिकारी

  • अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस (26 जून) के अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा का संदेश

Madhubani-dm-massege
मधुबनी 26 जून (रजनीश के झा)। अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने  जिलेवासियों के नाम अपने संदेश ने कहा है कि हम सब मिलकर नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु संकल्प लें। मादक पदार्थों की लत न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करती है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में भी बाधक बनती है। युवाओं को इस दलदल से बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए परिवार, स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संगठन और प्रशासन को मिलकर काम करना होगा। हमें ऐसे वातावरण का निर्माण करना है, जहाँ जागरूकता, संवाद और सहयोग के माध्यम से हम नशे की लत को जड़ से समाप्त कर सकें। जिला प्रशासन नशा उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयासरत है और आमजन से भी अपेक्षा करता है कि वे इस सामाजिक अभियान में सहभागी बनें। बच्चों और युवाओं को सही दिशा देना हम सबका कर्तव्य है। आइए, आज के दिन हम यह संकल्प लें कि नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे और एक स्वस्थ, सशक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना में योगदान देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: