उन्होंने सिविल सर्जन, मधुबनी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य से जुड़ी आवश्यक दवाइयों का समय से स्टॉक कर लिया जाए,एवं अभी से ही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए मेडिकल टीम का गठन भी कर ले। उन्होंने सिविल सर्जन ,डीपीओ आईसीडीएस एवं सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के चिन्हित सभी संकटग्रस्त समूहों के लिए अग्रेत्तर करवाई शुरू कर दे ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित करवाई की जा सके। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी जीवन रक्षक दवा, हेलोजन की गोलियां , ब्लीचिंग पाउडर आदि भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हों,इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम,आपका शहर आपकी बात एवं अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को महादलित टोला में आयोजित होने वाली विकास शिविर के कार्यों एवं उपलब्धियों का एजेंडावार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने समीक्षा के क्रम में स्पष्ट शब्दों में कहा उक्त कार्यक्रमों का मेरे द्वारा द्वारा नियमित रूप से समीक्षा होगी,जिसमें सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़नी चाहिए। उक्त बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी,अपर समाहर्ता, आपदा, संतोष कुमार,प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार,सहायक निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हेमंत कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी,सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे।
मधुबनी, 03 जून (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियो,महिला संवाद कार्यक्रम,आपका शहर आपकी बात एवं अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को महादलित टोला में आयोजित हो रहे शिवर की कार्य प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियो को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर इसे ससमय पूर्ण कर ले। उन्होंने बाढ़ से संबंधित योजनाओं, सड़को की मरम्मती, भेंट की सफाई तटबंधों का निरीक्षण, शरण स्थलों का भौतिक सत्यापन आदि कार्यो की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के संबंधित कार्यपालक अभियंता अपने सभी तटबंधों का नियमित रूप से निरीक्षण करे तथा कही भी अगर समस्या हो तो उसका त्वरित समाधान भी करे साथ ही जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भी करे। उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के साथ साथ अस्थाई बाढ़ आश्रय स्थल में पेय जल,शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं का एक बार पुनः भौतिक सत्यापन करवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें