दरभंगा : मधुबनी सांसद के पुत्र लापता, लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 16 जून 2025

दरभंगा : मधुबनी सांसद के पुत्र लापता, लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी दर्ज

Madhubani-mp-son-lost
दरभंगा (रजनीश के झा)। बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव के पुत्र विभूति कुमार यादव लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे हाल ही में दिल्ली से लौटे थे और दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित आवास में ठहरे हुए थे। परिजनों के अनुसार, वे बुधवार की शाम से ही घर से गायब हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। परिजन काफी चिंतित हैं और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। इस सिलसिले में परिजनों ने लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और विभूति की तलाश में विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लहेरियासराय थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू की जांच की जा रही है। इस घटना से स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह मामला एक राजनीतिक परिवार से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस तकनीकी सर्विलांस की भी मदद ले रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: