दरभंगा (रजनीश के झा)। बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव के पुत्र विभूति कुमार यादव लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे हाल ही में दिल्ली से लौटे थे और दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित आवास में ठहरे हुए थे। परिजनों के अनुसार, वे बुधवार की शाम से ही घर से गायब हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। परिजन काफी चिंतित हैं और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। इस सिलसिले में परिजनों ने लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और विभूति की तलाश में विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लहेरियासराय थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू की जांच की जा रही है। इस घटना से स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह मामला एक राजनीतिक परिवार से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस तकनीकी सर्विलांस की भी मदद ले रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही हैं।
सोमवार, 16 जून 2025
दरभंगा : मधुबनी सांसद के पुत्र लापता, लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी दर्ज
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें