- किसान अविनाश ने रचा फलोद्यान का अद्भुत संसार
सबसे बड़ा आकर्षण – मियाजाकी आम:
यह वही आम है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹2.5 लाख प्रति किलो तक जाती है। दो साल पहले अविनाश के माता-पिता ने प्रेमपूर्वक इसका पौधा लगाया था, और इस साल पहली बार इसमें 6 फल लगे हैं। सुरक्षा के लिहाज से हर फल को मच्छरदानी से ढँककर संरक्षित किया गया है। इसके साथ ही ‘रेड पाल्मर’, ‘नैम डोक माई’, ‘केसर’, ‘चौसा’, ‘दशहरी’, ‘अल्फांसो’ जैसी प्रीमियम वैरायटीज भी इस बगीचे में मौजूद हैं । अविनाश के छोटे से बगीचे में ३० से अधिक किस्म के फलों के पेड़ हैं । यहाँ आम का २२ से अधिक किस्म है ।
अविनाश कहते हैं: “ये बगीचा सिर्फ फलों का नहीं, हमारी विरासत और प्रकृति के प्रति प्रेम का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि बच्चे और युवा पीढ़ी फिर से प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस करें और जैव विविधता को समझें।” इस बगीचे को देखने के लिए अब आसपास के गाँवों से किसान, पर्यावरण प्रेमी और फल शोधकर्ता आने लगे हैं। बिहार जैसे राज्य में यह बगीचा एक मिसाल बनकर उभरा है जो दर्शाता है कि इच्छाशक्ति, धैर्य और नवाचार से ग्रामीण भारत में भी वैश्विक स्तर की खेती की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें